बजाज ऑटो ने अपनी फेमस स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar RS200 का नया एडिशन लॉन्च किया है. इसका नाम ‘Fear the Black’ रखा गया है. इस एडिशन की पल्सर डेमन ब्लैक वैरिएंट में उपलब्ध होगी.
Bajaj Pulsar RS200 में 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है. इस बाइक का इंजन लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड है जो 24.5PS की पॉवर और 18.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्पोर्ट्स बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है.
डेमन ब्लैक एडिशन ग्रे और रेड ड्यूल टोन बॉडी में उपलब्ध होगा. Pulsar RS200 की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 1.30 लाख रुपये रखी गई है.
देखें ट्वीट
Fear was never this fearsome. Pulsar RS200, now in Demon Black #FearTheBlack. Know more:http://t.co/Tqz7BVoizT pic.twitter.com/NEdwgfowXe
— PULSAR (@my_pulsar) September 21, 2015