scorecardresearch
 

रियल लाइफ Transformer Car देख आनंद महिंद्रा हुए फैन! पलक झपकते बदल लेती है रूप, देखें Video

Letrons BMW Transformer Car: रियल लाइफ ट्रांसफॉर्मर कार का ये वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह से ये कार अपनी जगह पर खड़ी होती है और थोड़ी देर में ही किसी रोबोट के डिज़ाइन में परिवर्तित हो जाता है. हॉलीवुड की फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था.

Advertisement
X
Letrons BMW Transformer Car Prototype
Letrons BMW Transformer Car Prototype

एक तुर्की ऑटोमोटिव कंपनी ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान पर आधारित एक ट्रांसफार्मर कार प्रोटोटाइप बनाया है. ये प्रोटोटाइप ठीक वैसा ही है, जैसा कि हॉलीवुड की मशहूर साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'Transformers' सीरीज़ में देखने को मिला था. ये कार अपनी जगह पर खड़ी हो जाती है और देखते ही देखते एक रोबोट का रूप धारण कर लेती है. ये सबकुछ वैसा ही होता है जैसा आपने फिल्म में देखा होगा. इस कार को तुर्की की कंपनी LETRONS द्वारा तैयार किया गया है और इसे कंपनी ने अपने R&D सेंटर पर शोकेस किया था. 

आनंद महिंद्रा हुए हैरान: 

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज सेडान पर बेस्ड इस ट्रांसफॉर्मर कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार का वीडियो अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए महिंद्रा के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट आ. वेलुस्वामी को टैग करते हुए लिखा कि, "एक रियल लाइफ 'ट्रांसफॉर्मर' को एक तुर्की रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी द्वारा विकसित और प्रदर्शित किया गया है, हमें भी अपने R&D सेंटर पर ऐसा आनंद लेना चाहिए!"
 

6 साल पहले बनाई थी ट्रांसफॉर्मर कार: 

बता दें कि, यह कोई नई टेक्नोलॉजी या कार नहीं है, बल्कि Letrons ने इस कार को अक्टूबर 2016 में दिखाया था और इसका एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया था. इस वीडियो में कार के बनाने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों को साझा किया गया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह से ये कार अपनी जगह पर खड़ी होती है और थोड़ी देर में ही किसी रोबोट के आकार में परिवर्तित हो जाता है. हॉलीवुड की फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था. 

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि, इस कार को ड्राइव भी किया जा सकता है, इसके पुराने वीडियो में दिखाया गया है कि, किस तरह ये कार स्लो स्पीड में आगे बढ़ती है. इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, इसका सिर दाएं और बाएं घूम सकता है इसके अलावा इसके हाथ की उंगलियों में भी मूवमेंट दिया गया है. कंपनी ने इसके हेड में LED लाइट्स से आंख बनाई है. जब ये कार आपके सामने रोबोट का रूप धारण करती है तो आपको बरबस ही Transformers मूवी सीरीज की याद आ जाती है. हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि, ये रेगुलर कार की तरह तेज रफ्तार में चलाई जा सकती है या नहीं. 
 

Advertisement
Advertisement