scorecardresearch
 

Tesla India Plant: क्या यहां असेंबली प्लांट लगाएगी Elon Musk की टेस्ला? जमीन की तलाश में कंपनी

Tesla India Entry: ख़बर है कि, एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला महाराष्ट्र के सतारा में असेंबली प्लांट के लिए जमीन तलाश रही है. ये एक CKD प्लांट होगा जहां पर इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स को अलग-अलग इंपोर्ट कर के लाया जाएगा और यहां पर उसकी असेंबलिंग

Advertisement
X
Tesla
Tesla

Tesla India Assembly Plant: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इंडिया एंट्री की तैयारी तेजी से चल रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए प्रॉपर्टी भी फाइनल की है. अब कंपनी अपने वाहनों को भारत लाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी एक कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) असेंबली प्लांट लगाने की सोच रही है. इस असेंबली प्लांट के लिए कंपनी ने भारत में जमीन तलाशना भी शुरू कर दिया है. 

कहां लगेगा टेस्ला का प्लांट?

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला महाराष्ट्र के सतारा में असेंबली प्लांट के लिए जमीन तलाश रही है. ये एक CKD प्लांट होगा जहां पर इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट्स को अलग-अलग इंपोर्ट कर के लाया जाएगा और यहां पर उसकी असेंबलिंग होगी. इससे वाहन की कीमत को कम रखने में मदद मिलेगी.

इससे पहले, टेस्ला ने हैदराबाद बेस्ड मेघा इंजीनियरिंग के साथ संभावित ज्वाइंट वेंचर के लिए चर्चा की थी. हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, मेघा इंजीनियरिंग से चली इसी बातचीत में कोई फैसला या समझौता नहीं हो सका. इसके अलावा टेस्ला देश की कुछ अन्य कंपनियों से भी संपर्क में थी, लेकिन अभी तक कोई डील फाइनल नहीं हो सकी है.

Advertisement
Tesla India

मुंबई में खुलेगा पहला शोरूम: 

कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए एक डील फाइनल की है. जिसके तहज कंपनी ने BKC में एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लिया है. बताया जा रहा है कि, इसका मासिक किराया 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है. जो लगभग 35 लाख रुपये प्रतिमाह के आसपास होगा.

कब लॉन्च होगी Tesla की कार?

मनी कंट्रोल के अनुसार, टेस्ला अगले साल अप्रैल तक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. यानी अगले साल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने Model Y और Model 3 के लिए भारत में होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए गए थें. यदि ये आवेदन स्वीकार कर लिए जाते हैं तो टेस्ला को भारत में इन कारों को लॉन्च करने की स्वीकृति मिल जाएगी. होमोलोगेशन भारत में नई कार लॉन्च करने से पहले अंतिम चरणों में से एक है. यह सभी कारों पर लागू होता है, चाहे वे भारत में निर्मित हों, भारत में असेंबल की गई हों या कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाई जा रही हों.

Advertisement

मुंबई और पुणे में Tesla की वैकेंसी: 

मुंबई और पुणे में अलग-अलग पदों के लिए जॉब वैकेंसी (Tesla Job Vacancy) के लिए आवदेन भी मांगे थें. अब टेस्ला का अगला कदम भारत के लिए लॉन्च किए जाने वाले मॉडलों को फाइनल करना है. जो कि इस होमोलोगेशन एप्लीकेश से साफ हो रहा है कि कंपनी पहले टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल वाई को यहां के बाजार में उतारेगी.
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement