scorecardresearch
 

Tata Azura: टाटा ला रहा है नई कूपे-स्टाइल एसयूवी 'अजुरा'! कितनी ख़ास होगी कार और नाम का क्या है मतलब

टाटा मोटर्स ने हाल ही में Tata Azura नाम का ट्रेडमार्क दायर किया है, बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपनी आने वाली कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के लिए कर सकती है. इस नाम का मतलब भी बेहद ही ख़ास है-

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Tata Motors
सांकेतिक तस्वीर: Tata Motors

टाटा मोटर्स ने आगामी वाहन के लिए एक नया ट्रेडमार्क Tata Azura नाम से रजिस्टर्ड करवाया है. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपने 'Curvv' कॉन्सेप्ट के लिए कर सकती है. जिसे बीते ऑटो एक्सपो के दौरान दुनिया के सामने पहली बार पेश किया गया था. हाल ही में कंपनी ने नेक्सन फेसलिफ्ट को पेश किया था, जिसका डिज़ाइन भी काफी हद तक Curvv से प्रेरित था. नई नेक्सन को कल यानी 14 सितंबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. 

Tata Azura में क्या होगा ख़ास:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Azura को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर Nexon का निर्माण हुआ है. हालांकि कंपनी इन दोनों कारों में फर्क करने के लिए इनके फ्रंट फेस और स्टायलिंग में अंतर जरूर करेगी. नया SUV कूपे स्टाइल डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक केबिन इस कार की प्रमुखता होगी. टाटा मोटर्स तकरीबन पहली बार कूपे-स्टाइल SUV सेग्मेंट में प्रवेश कर रहा है और कर्व का लुक काफी ख़ास है. 

Tata Curvv Concept

कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में प्रोडक्शन वर्जन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका कलर टेक्सचर, बॉडी लाइन इत्यादि बदला जा सकता है, इसके अलावा कंपनी Azura में कुछ नए और एडवांस फीचर्स को भी शामिल कर सकती है, क्योंकि ये Tata Nexon पोर्टफोलियो के बराबर पोजिशन करेगी. 

पावर और परफॉर्मेंस:

Advertisement

जहां तक इंजन विकल्पों की बात है तो कंपनी इसमें मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प देगी, जो कि 120 HP की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन के तौर पर इसमें 1.5-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जो कि 115 HP की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

Tata Curvv Concept

इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी Azura: 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, Tata Azura को कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश कर सकती है. इसमें भी वही स्पेसिफिकेशन दिया जा सकता है जो कि मौजूदा Tata Nexon EV में दिया जाता है. कंपनी कल यानी 14 सितंबर को नई Nexon EV को भी ऑफिशियली लॉन्च करेगी, जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है. 

'AZURA' का क्या है मतलब: 

कार निर्माता अपने मॉडलों के नाम को यूनिक और आकर्षक बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं. कई बार कारों के नाम के पीछे कुछ दिलचस्प कहानियां भी छिपी होती हैं. लेकिन जहां तक Tata AZURA की बात है तो, अजुरा का मतलब होता है, 'स्काई-ब्लू' (Sky-blue). अज़ुरा एक फेमिनाइन नेम है जिसका अर्थ होता है 'नीला', जो फ़ारसी शब्द से लिया गया है. फ़ारसी में इस नाम का इस्तेमाल एक बेशकीमती पत्थर लापीस लाजुली (Lapis Lazuli) के लिए भी किया जाता है.

---- समाप्त ----
Advertisement
Advertisement