scorecardresearch
 

अब नहीं मिलेंगे टाटा की 5-स्टार कार के ये 4 वैरिएंट, लाइनअप में एक नई एंट्री

चार वैरिएंट को बंद करने के अलावा टाटा ने हाई-स्ट्रीट गोल्ड एक्सटीरियर शेड को फिर से मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. इस कार को टाटा मोटर्स के पोस्टरों में खूब जगह मिली थी. टाटा मोटर्स आगे भी अल्ट्रोज को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश करती रहेगी. 

Advertisement
X
टाटा अल्ट्रोज के चार वैरिएंट हुए बंद
टाटा अल्ट्रोज के चार वैरिएंट हुए बंद

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के चार वैरिएंट को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया है. मतलब ये कि टाटा अल्ट्रोज के चार वैरिएंट अब मार्केट में नहीं दिखेंगे. कंपनी इनका उत्पादन बंद करने जा रही है. टाटा अल्ट्रोज कंपनी की पहली हैचबैक कार है, जिसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग (5 Star Safety Rating) मिली थी. कंपनी इसे स्टाइलिश लुक और 90 डिग्री ओपनिंग डोर के साथ भी मार्केट में लेकर आई थी, लेकिन इसके चार वैरिएंट अब बंद होने जा रहे हैं.

ये चार वैरिएंट हुए बंद

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के चार वैरिएंट को बंद करने के बाद एक नए वैरिएंट को इसके लाइनअप में शामिल किया है. नए वैरिएंट के साथ एक कलर ऑप्शन भी कंपनी ने पेश किया है. कंपनी टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल के XZA (O) वैरिएंट को लाइनअप से बाहर कर दिया है. वहीं, डीजल वैरिएंट में XE, XZ Dark, और XZ (O) वैरिएंट को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने नए XT डार्क एडिशन को लाइनअप में जोड़ा है. 

मार्केट में फिर से लौटा ये वैरिएंट

चार वैरिएंट को बंद करने के अलावा टाटा ने हाई-स्ट्रीट गोल्ड एक्सटीरियर शेड को फिर से मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. इस कार को टाटा मोटर्स के पोस्टरों में खूब जगह मिली थी. अल्ट्रोज हैचबैक कार अब ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, कॉस्मो ब्लैक और हार्बर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. टाटा मोटर्स आगे भी अल्ट्रोज को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश करती रहेगी. 

Advertisement
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज

दमदार है इंजन

अल्ट्रोज 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.  इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 86hp की मैक्स पॉवर, 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की मैक्स पॉवर, 140Nm का पीक टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 90hp की मैक्स पॉवर, 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.अल्ट्रोड पांच-स्पीड मैनुअल और एक DCT यूनिट ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है.

मिलते हैं ये शानदार फीचर्स

Tata Altorz की एक्स शो रूम कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 10.25 लाख रुपये तक जाती है. कीमतों में एक बड़ा अंतर इन गाड़ियों के ट्रिम्स की वजह से है. Tata Altroz के पेट्रोल इंजन मॉडल 18.13 किमी से 18.53 किमी प्रति लीटर तक और डीजल इंजन मॉडल 23.03 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं. अगर फीचर्स की बात करें, तो इसमें 7 इंच की फ्लोटिंग आइलैंड इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्पोर्टी कॉकपिट से प्रेरित ड्राइविंग कंसोल और हरमन ऑडियो सिस्टम मिलता है.


 

Advertisement
Advertisement