scorecardresearch
 

Skoda की नई 'रैपिड' भारत में लॉन्च, कीमत 12 लाख रुपये

चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारत में अपनी मिड साइज की सेडान रैपिड का लिमिटेड एडिशन को पेश कर दिया है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
स्कोडा की नई कार
स्कोडा की नई कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कोडा का रैपिड मैट एडिशन भारत में लॉन्च
  • नई स्कोडा रैपिड मैट के लुक में थोड़ा बदलाव

चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ऑटो ने सोमवार को भारत में अपनी मिड साइज की सेडान रैपिड का लिमिटेड एडिशन पेश कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने एक बयान में कहा कि रैपिड मैट (Rapid Matte) एडिशन, कार्बन स्टील मैट रंग में उपलब्ध होगी और यह ऑटोमैटिक एवं मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ एक-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है.

मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. रैपिड मैट टेलर ग्रे इंटीरियर के साथ शानदार ब्लैक लेदरेट और अलकेन्टारा इंसर्ट्स में उपलब्ध होगा.

नए एडिशन में नए ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और फ्रंट में स्पॉयलर के साथ कार्बन स्टील मैट कलर, ग्लॉसी ब्लैक डोर हैंडल, ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और ब्लैक ट्रंक लिप गार्निश जैसे कई नए डिजाइन फीचर्स मिलते हैं. 

नई स्कोडा रैपिड मैट एडिशन कार ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आती हैं और इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर दोहरी एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) हैं. 

Advertisement

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने इसको लेकर कहा कि 2011 में पेश किए जाने के बाद से, एक लाख से अधिक ग्राहकों के साथ रैपिड भारत में सफल रही है. देश भर के कार प्रेमियों को यह काफी पसंद आई है. उन्होंने कहा कि इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी को भारत में रैपिड मैट वेरिएंट पेश कर काफी खुशी हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement