scorecardresearch
 

दो दिन और वक्त, बुक कराएं ये सस्ती सेवन सीटर कार और बचाएं 60 हजार

Renault Triber Offers: अभी आपके पास दो दिन का मौका है. अगर आप सस्ती सेवन-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर 30 नवंबर तक बुकिंग कराने पर 60 हजार रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं. दरअसल 30 नवंबर तक Renault India ट्राइबर (Triber) पर खास छूट दे रही है.

Advertisement
X
Renault Triber November Discount Offers
Renault Triber November Discount Offers
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 नवंबर तक Renault Triber पर खास छूट
  • मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार कार

अभी आपके पास दो दिन का मौका है. अगर आप सस्ती सेवन-सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर 30 नवंबर तक बुकिंग कराने पर 60 हजार रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं. दरअसल 30 नवंबर तक Renault India ट्राइबर (Triber) पर खास छूट दे रही है. 

Renault Triber Offers: दरअसल, रेनॉ अपनी MPV कार रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) पर भारी छूट ऑफर कर रही है. इस 7 सीटर गाड़ी को आप 60 हजार तक सस्ते में खरीद सकते हैं. Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 7,95,000 रुपये है.

अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग छूट

अगर आप 30 नवंबर से पहले 7-सीटर कार Renault Triber खरीदते हैं तो मॉडल के हिसाब से छूट पा सकते हैं. 2020 मॉडल ट्राइबर की खरीदारी पर कुल 60 हजार रुपये बचा सकते हैं, जिसमें 25 हजार का कैश डिस्काउंट, 25 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये कॉरपोरेट बेनिफिट्स मिल रहे हैं. 

जबकि Renault Triber 2021 मॉडल में कुल 40000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं. जिसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट (केवल RXZ वेरिएंट पर), 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये कार्पोरेट बेनिफिट शामिल है. 

Advertisement

Renault Triber का प्रीमियम लुक

भारतीय बाजार में मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक शानदार कार है. इसका लुक किसी प्रीमियम कार से कम नहीं है. इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और डटसन गो+ जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. 

Renault ट्राइबर में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  

Renault ट्राइबर में सेफ्टी के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह कार 18-19 km/l माइलेज देती है. रेनॉ की गाड़ियों पर ये ऑफर्स 30 सितंबर, 2021 तक ही मान्य है. 

 

Advertisement
Advertisement