
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर और किफायती स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR 160 का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक को मोटोसोल इवेंट के दौरान पेश किया. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि नई Apache RTR 160 4V को कंपनी ने केवल एक पेंट स्कीम लाइटिंग ब्लू में लॉन्च किया है. इसमें कुछ मकैनिकल और फीचर्स अपडेट दिए गए हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं, जो कि आपके राइडिंग एक्सपीरिएंस को और भी शानदार करेंगे.

इस बाइक में कंपनी ने बड़े साइज (240 मिमी) का रियर डिस्क ब्रेक दिया है, जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी ब्रेक अप्लाई करने पर संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं. बाइक में पारंपरिक स्मार्ट कनेक्ट (SmartConnect) तकनीक को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया गया है.
जहां तक इंजन की बात है तो इसमें 160 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 17.6PS की पावर और 148 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के अगले हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है. इसके अलावा इस बाइक के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

नई Apache RTR 160 4V की ख़ास बातें:
सेग्मेंट में सबसे ज्यादा पावर (17.6PS)
सबसे ज्यादा पावर-टू-वेट रेशियो
डुअल चैनल ABS
रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन
3 राइडिंग मोड्स
स्मार्ट कनेक्ट वॉयस असिस्ट
क्या है स्मार्टकनेक्ट फीचर:
अर्बन, रेन और स्पोर्ट के राइडिंग मोड के साथ बाइक पहले से और भी बेहतर हो गई है. टीवीएस राइड मोड्स को सेगमेंट में दिए जाने वाले पहले फीचर के तौर पर प्रचारित कर रहा है. यूजर अपने स्मार्टफ़ोन को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करके, कॉलर आईडी, SMS नोटफिकेशन, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, क्रैश अलर्ट, और सर्विस बुकिंग जैसे कई फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है. बता दें कि, स्मार्टएक्सोनेक्ट को अन्य टीवीएस दोपहिया वाहनों के साथ भी पेश किया गया है. इसमें वॉयस असिस्ट फीचर भी मिलता है, जिससे यूजर एक आवाज से बाइक के कुछ फीचर्स को ऐप के माध्यम से ऑपरेट कर सकेंगे.