Triumph Speed T4: ट्रायम्फ इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को विस्तार देते हुए नई बाइक Triumph Speed T4 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई स्पीड टी4 को कंपनी ने 2.17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. यह भारत में खरीदी जा सकने वाली सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक है. कंपनी ने स्पीड टी4 को कुल तीन रंगों में पेश किया है, जिसमें व्हाइट, रेड और ब्लैक शामिल है.
कंपनी इस मॉडल को स्पीड 400 का सक्सेसर मान रही है. हालांकि लुक और डिज़ाइन में ये काफी हद तक पहले लॉन्च हुई Speed 400 जैसी ही है, क्योंकि इसमें अधिकांश साइकिल पार्ट्स स्पीड 400 से लिए गए हैं. कंपनी ने इसके चेसिस में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क के बजाय अब पारंपरिक टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है. इस बाइक में 17 इंच का व्हील इस्तेमाल किया गया है.
इसमें भी स्पीड 400 जैसा ही राउंड शेप हेडलैंप और फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके अलावा एक लंबी सिंगल-पीस सीट इसे एक बेहतर और कम्फर्ट बाइक बनाती है. आरामदायक राइडिंग प्रदान करने के लिए फुटपेग और हैंडलबार को बेहतर पोजिशन में रखा गया है. ये बाइक मेटालिक व्हाइट, कॉकटेल रेड वाइन और फैंटम ब्लैक सहित अलग-अलग पेंट स्कीम में आती है.
पावर और परफॉर्मेंस:
बाइक में 399 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि 85 प्रतिशत टॉर्क 2500rpm पर आता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
फीचर्स की बात करें तो बाइक में ऑल-एलईडी डिस्प्ले, एनालॉग-डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. ट्रायम्फ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पीड टी4 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.