scorecardresearch
 

Hyundai Verna: मिड वेरिएंट में टॉप वाले स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुई नई सेडान कार, कीमत है इतनी

New Hyundai Verna: हुंडई ने अपने इस मशहूर सेडान कार के नए SX+ वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक केवल टॉप SX(O) वेरिएंट में ही दिए जाते थें. यानी ये वेरिएंट कम कीमत में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराता है.

Advertisement
X
New Hyundai Verna
New Hyundai Verna

New Hyundai Verna SX Plus Variant: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नए SX+ वेरिएंट को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नए वेरिएंट को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत क्रमश: 13.79 लाख रुपये और 15.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि इस सेडान में कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है.

Advertisement

कैसा है Hyundai Verna का नया वेरिएंट?

इस नए वेरिएंट में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक केवल टॉप SX(O) वेरिएंट में ही दिए जाते थें. यानी ये वेरिएंट कम कीमत में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराता है. हुंडई इंडिया मिडसाइज़ सेडान के चुनिंदा वेरिएंट के लिए वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर भी दे रही है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. Verna के अलावा, हुंडई ग्रैंड i10 निओस, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू (एन लाइन भी) और अल्काज़र मॉडल के साथ भी एडॉप्टर दे रही है.

New Hyundai Verna SX Plus Variant

नए वायर्ड-टू-वायरलेस एडाप्टर की कीमत 4,500 रुपये है. यह केवल Verna के SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट के साथ कम्पैटिबल है, जो 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ आते हैं. जबकि बेस Verna E ट्रिम में टचस्क्रीन नहीं मिलता है. इसके अलावा S, SX, SX+ और S(O) Turbo वेरिएंट में छोटा 8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो पहले से ही एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.

Advertisement

पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज:

Hyundai Verna SX+ केवल एक इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 115hp की पावर और 143.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

New Hyundai Verna SX Plus Variant

मिलते हैं ये फीचर्स:

Verna SX+ में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. इसमें LED हेडलाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 16-इंच एलॉय व्हील और रियर स्पॉइलर जैसी खूबियाँ हैं. हालाँकि, इसमें टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट से लिए गए 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है.

सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग (सभी हुंडई मॉडल में स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement