scorecardresearch
 

Mercedes-AMG G 63: गाड़ी-गाड़ी पर लिखा होगा मालिक का नाम! केवल 30 लोगों के लिए लॉन्च हुआ 'कलेक्टर एडिशन'

Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition: मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में ख़ासतौर पर प्रीमियम इंडियन कस्टमर्स के लिए अपने मशहूर एसयूवी'AMG G 63' का नया कलेक्टर एडिशन लॉन्च किया है. ख़ास बात ये है कि इस स्पेशल-एडिशन मॉडल को ख़ास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज-बेंज की इंडियन रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने तैयार किया है.

Advertisement
X
Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition launched In India
Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition launched In India

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में ख़ासतौर पर प्रीमियम इंडियन कस्टमर्स के लिए अपने मशहूर एसयूवी 'AMG G 63' का नया कलेक्टर एडिशन लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी की शुरुआती कीमत 4.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ख़ास बात ये है कि इस स्पेशल-एडिशन मॉडल को ख़ास तौर पर भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज-बेंज की इंडियन रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने तैयार किया है.

सिर्फ 30 लोग खरीद सकेंगे ये SUV:

बता दें कि, ये स्पेशल लिमिटेड एडिशन मॉडल है इसलिए इस एसयूवी के केवल 30 यूनिट ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कंपनी का कहना है कि इसका हर एक यूनिट स्पेशल है जो ख़ास तौर पर वाहन मालिक के लिए कस्टमाइज किया गया है. इस स्पेशल एडिशन जी-क्लास का डिज़ाइन लैंग्वेज भारतीय मानसून से प्रेरित है.

Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition

भारत के लिए मर्सिडीज की ओर से पहली बार कोई ऐसा मॉडल पेश किया गया है जिसे ख़ास तौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है. इसकी कीमत रेगुलर G63 मॉडल की तुलना में तकरीबन 66 लाख रुपये ज़्यादा है. स्पेशल एडिशन जी 63 के लिए आधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है, और डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होगी.

Advertisement

कैसी है G 63 Collector’s Edition:

मर्सिडीज-बेंज जी 63 कलेक्टर एडिशन को मर्सिडीज-बेंज इंडिया और मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया की टीमों द्वारा तैयार किया गया है. ब्रांड का कहना है कि यह पूरी तरह से हाइपर-एक्सक्लूविसिटी और पर्सनलाइजेशन पर बेस्ड है. जिसमें भारतीय मानसून की झलक देखने को मिलती है. ये एसयूवी कुल दो रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition

बेहद ख़ास है ये दो कलर ऑप्शन:

ये दोनों कलर ऑप्शन बेहद ही ख़ास हैं. इसमें मिड ग्रीन मैग्नो (मानसून की हरी-भरी हरियाली से प्रेरित) और रेड मैग्नो (भारत की लौह-समृद्ध मिट्टी से प्रेरित) है. इसमें रियर स्पेयर व्हील कवर पर 'वन ऑफ़ थर्टी' की स्ट्रिप लाइन देखने को मिली है. जो SUV की पूरी लंबाई को कवर करते हुए चलता है और  साइड प्रोटेक्शन स्ट्रिप के लिए एक यूनिक लुक देता है. इसमें गोल्ड में फ़िनिश किए गए 22-इंच AMG-स्पेक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.

पावर और परफॉर्मेंस:

Mercedes-AMG G 63 के इस स्पेशल कलेक्टर एडिशन में कंपनी ने 4.0-लीटर की क्षमता का, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है. यह इंजन 585 बीचएपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से 22 बीएचपी की अतिरिक्त पावर भी मिलती है.

Advertisement
Mercedes Benz AMG G 63 Collector Edition

इंजन को पैडल शिफ्टर्स के साथ 9-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें 4Matic सिस्टम के ज़रिए सभी चार पहियों तक पावर भेजी जाती है. मर्सिडीज़-बेंज का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.

केबिन में लिखवा सकते हैं अपना नाम...

एसयूवी के केबिन में अंदर की ओर, हाइलाइट्स में डुअल-टोन, मैनुफ़ैक्टर कैटालाना बेज और ब्लैक नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड के लिए ओपन-पोर नेचुरल वॉलनट वुड ट्रिम दिया गया है. लेकिन जो बात कलेक्टर एडिशन को खास बनाती है, वह यह है कि कार मालिक केबिन में डैशबोर्ड ग्रैब हैंडल पर अपना नाम लिखवा सकते हैं, जिससे यह हर वाहन मालिक के लिए वाकई खास बन जाता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement