scorecardresearch
 

Maruti की इन दो कारों में बड़ी तकनीकी खराबी! कंपनी ने वापस मंगाई 87 हजार से ज्यादा गाड़ियां, ऐसे करें चेक

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी का कहना है कि, S-Presso और Eecco, इन दोनों कारों के स्टीयरिंग व्हील सिस्टम में कुछ संभावित तकनीकी खराबी सामने आई है. इससे कार का स्टीयरिंग व्हील टाई रॉड टूट सकता है और वाहन की स्टैबिलिटी में भी समस्या आ सकती है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki S-Presso Recall
Maruti Suzuki S-Presso Recall

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की दो किफायती कारों S-Presso और Eeco में तकनीकी खराबी सामने आई हैं. जिसके चलते कंपनी ने इन दोनों कारों के 87,599 यूनिट्स को वापस मंगवाने की घोषणा की है. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, इन कारों में स्टीयरिंग रॉड में कुछ संभावत खामी का पता लगा है, जिसके चलते इन कारों को रिकॉल किया गया है.

मारुति सुजुकी के इस रिकॉल में इन दोनों कारों के वो मॉडल शामिल हैं, जिनका प्रोडक्शन बीते 5 जुलाई 2021 से लेकर 15 फरवरी 2023 के बीच किया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, इस रिकॉल से प्रभावित कारों के स्टीयरिंग रॉड में कुछ डिफेक्ट होने की संभावना है जिससे ये टूट भी सकते हैं और वाहन के स्टैबिलिटी में भी समस्या आ सकती है. इस लिहाज से यात्रियों की सुरक्षा के लिए इन कारों की जांच किया जाना जरूरी है. 

Maruti Suzuki S-Presso

आपको क्या करना होगा: 

यदि आप भी Maruti Eeco और S-Presso कार के मालिक हैं और आपकी कारें भी उपर दिए गए समय के बीच में निर्मित हैं तो आपकी कार भी इस रिकॉल का हिस्सा होगी. मारुति सुजुकी इस रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से स्वयं संपर्क करेगी, इसके लिए कंपनी के अधिकृत डीलरशिप या वर्कशॉप द्वारा ग्राहकों को सूचना दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि, वाहन की जांच किए जाने के बाद संभावित स्पेयर पार्ट में जो बदलाव किया जाएगा वो निशुल्क होगा. यानी कि ग्राहकों से इसके लिए कोई रकम नहीं ली जाएगी. बता दें कि, ये रिकॉल बीते 24 जुलाई 2023 से शाम 6 बजकर 30 मिनट से लागू किया गया है. 

Advertisement

ऑनलाइन भी कर सकते हैं चेक: 

इसके अलावा आपकी कार इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं इस बात की जांच आप आनलाइन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Marutisuzuki.com) पर विजिट करना होगा. यहां सबसे उपर आपको इंपार्टेंट कस्टमर इंफो (Important Customer Info) पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आप एक दूसरे पेज पर लैंड करेंगे. यहां पर मारुति सुजुकी के नए रिकॉल का लिंक दिया गया है, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंचेगे यहां पर सूचना के नीचे 'यहां क्लिक करें' (Click Here) का बटन दिया गया है, इसे प्रेस करने के बाद आपको एक बॉक्स नजर आएगा जहां पर आपको अपने वाहन का चेचिस नंबर दर्ज करना होगा.

आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने वाहन को चेक कर सकते हैं. 

Maruti S-Presso And Eeco Recall: Check Online

Maruti Suzuki Eeco

कैसी हैं ये दोनों कारें: 

Maruti S-Presso को कंपनी ने साल 2019 में पहली बार घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. स्पोर्टी लुक के साथ बॉक्सी डिज़ाइन के चलते इस छोटी कार ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी. इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि तकरीबन 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

वहीं Maruti Eeco दशकों से घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन करती रही है. कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है. नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

Advertisement
Advertisement