scorecardresearch
 

Mahindra Thar की सालभर में 75,000 बुकिंग, ये वैरिएंट है सबसे ज्यादा पॉपुलर

Mahindra Thar के दीवानों की बात ही अलग है. कंपनी ने पिछले साल गांधी जयंती पर इसे लॉन्च किया था और सालभर में इसकी 75,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है. जानें क्या खास है इस एसयूवी में...

Advertisement
X
Mahindra Thar की 75,000 बुकिंग
Mahindra Thar की 75,000 बुकिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलेनियल्स ने की सबसे ज्यादा बुकिंग
  • 25% गाड़ियां पेट्रोल वर्जन की बुकिंग
  • पिछले साल 2 अक्टूबर को हुई थी लॉन्च

Mahindra & Mahindra की Thar की सालभर में 75,000 बुकिंग हुई हैं. यूथ कंपनी की इस एसयूवी को बड़ा पसंद कर रहे हैं, तभी तो इसकी सबसे ज्यादा बुकिंग मिलेनियल्स ने कराई है. 

पॉपुलर है Mahindra Thar

Mahindra Thar SUV को ढेर सारे अपडेट के साथ पिछले साल 2 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. तब से अब तक कंपनी इसकी 75,000 बुकिंग कर चुकी है. सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद Mahindra Thar की इतनी बुकिंग इसकी पॉपुलिरिटी को दिखाती है. यूथ के बीच में इसको लेकर सबसे ज्यादा क्रेज देखा गया है.

मिलेनियल्स ने सबसे ज्यादा बुकिंग

कंपनी के मुताबिक Mahindra Thar SUV की कुल बुकिंग में 40% बुकिंग मिलेनियल्स (90 के दशक में पैदा होने वाले युवा) ने की है. Mahindra Thar SUV की कुल बुकिंग में से 25% गाड़ियां पेट्रोल वर्जन की बुकिंग की गई हैं. ये दिखाता है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोगों के कार के शौक पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

इस वैरिएंट को लेकर है क्रेज

Advertisement

कंपनी ने जानकारी दी कि उसकी कुल बुकिंग में से 50% बुकिंग Mahindra Thar SUV के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट की हुई है. इसका मतलब ये हुआ कि लोग अब गाड़ियों के हाई-एंड वैरिएंट और नई टेक्नोलॉजी के उपयोग को ज्यादा अपना रहे हैं.

मिलेनियल्स के बीच बेहद पसंद की जा रही है Mahindra Thar
मिलेनियल्स के बीच बेहद पसंद की जा रही है Mahindra Thar

Mahindra Thar SUV  की परफॉर्मेंस

Mahindra Thar SUV में 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन ऑप्शन है. इसमें पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में से एक का चुनाव कर सकते हैं. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement