scorecardresearch
 

4 सेकेंड में 100 की स्पीड, JLR की इस नई SUV की भारत में बुकिंग शुरू

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने नई F-PACE SVR एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है, कंपनी ने F-PACE SVR के अपडेटेड वर्जन में कई बदलाव किए हैं. देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं, जहां से आप इस एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं.

Advertisement
X
4 सेकेंड में 100 की स्पीड
4 सेकेंड में 100 की स्पीड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई F-PACE SVR एसयूवी की बुकिंग शुरू
  • देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप

जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने नई F-PACE SVR एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है, कंपनी ने F-PACE SVR के अपडेटेड वर्जन में कई बदलाव किए हैं. देश के 24 शहरों में जेएलआर की डीलरशिप हैं, जहां से आप इस एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह वाहन SUV सीरीज में टॉप प्रदर्शन करने वालों में है. नई एफ-पेस एसवीआर पहले की तुलना में कहीं अधिक तेज है और इसका बाहरी डिजाइन मोटरस्पोर्ट से प्रेरित है.

जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि नई एफ-पेस एसवीआर शानदार इंजीनियरिंग का नमूना है और यह जगुआर ब्रांड की अपील को आगे बढ़ाएगी. 

भारत में जगुआर सीरीज में XE (शुरुआत 46.64 लाख रुपये से), XF (शुरुआत 55.67 लाख रुपये से), आई-पेस (शुरुआत 1.05 करोड़ रुपये से) और एफ-टाइप (शुरुआत 97.97 लाख रुपये से) शामिल हैं।

यह मॉडल पांच-लीटर V8 सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो 700 एनएम का टार्क देता है. यह SUV महज 4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement