साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने Hyundai AURA के फेसलिफ्ट वर्जन को बीते कल लॉन्च कर दिया है. इस कार में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. . इसकी एक्स शोरूम कीमत 6,29,600 रुपये रखी गई है. इसे पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट (न्यू), टील ब्लू और फेयरी रेड पेश किया गया है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति डिजायर (Maruti Dzire) को टक्कर देती है, तो आइये जानते हैं कि दोनों सेडान में से कौन सी कार आपके बज़ट में बेहतर साबित होती है.
पावर और परफार्मेंस:
नई Hyundai AURA को तीन पावर ट्रेन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इस वाहन को 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ 1.2 एल कप्पा पेट्रोल ट्रांसमिशन और 1.2 Bi-Fuel (सीएनजी के साथ पेट्रोल) 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है. इसका 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 83 PS का पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसका 1.2 Bi-Fuel (सीएनजी के साथ पेट्रोल) इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 69 PS का पावर और 95.2 Nmका टॉर्क जनरेट करता है.
वहीं मारुति डिजायर में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता हैय. वहीं, डिजायर सीएनजी में यह इंजन 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डिजायर के सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
नई Hyundai AURA को ग्राहकों के लिए और सुविधाजनक बनाया गया है. इसके फीचर्स को काफी एडवांस किया गया है. इसमें 8.89 cm (3.5") का मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले, फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, यूएसबी चार्जर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 20.25 सेमी (8") टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑडियो और ब्लूटूथ के लिए स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोलर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे फ्रंट में डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है.
वहीं, मारुति डिजायर में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच मल्टी-कलर एमआईडी डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
सेफ्टी के क्या है इंतजाम:
नई Hyundai AURA में 6 एयरबैग्स के विकल्प के साथ 4-एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर, पैसेंजर और साइड एयरबैग्स) दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक इस वाहन में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. वाहन में ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल ((HAC) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए थे. नई Hyundai AURA नए फर्स्ट-इन-सेगमेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन) के साथ -साथ बर्गलर अलार्म और ऑटोमेटिक हेडलैंप दिए गए हैं.
वहीं, मारुति डिजायर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल में रियर व्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सेफ़्टी के तौर पर दिए जाने वाले एयरबैग के मामले में हुंडई ऑरा बेहतर साबित होती है.
खर्च करने होंगे इतने रुपये:
नई Hyundai AURA की एक्स शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये रखी गई है. ये वाहन तकरीबन 20-21 KM प्रति लीटर की माइलेज देती है. वहीं, मारुति डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये रखी गई है. इस वाहन की माइलेज 23.26 से 24.12 प्रति लीटर है.