
Hero Mavrick 440 discontinued in India: हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी सबसे पावरफुल बाइक 'Hero Mavrick 440' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. इस नई बाइक के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने परफॉर्मेंस सेग्मेंट में कदम रखा था. लेकिन बदकिश्मती से ये बाइक 18 महीने भी बाजार में सलीके से नहीं दौड़ सकी और जिसका नतीजा रहा कि कंपनी ने अपनी सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल, मावरिक 440 (Mavrick 440) को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प ने अब भारत में अपनी इस बाइक की बिक्री बंद कर दी है. हालांकि अभी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से इस मोटरसाइकिल को अनलिस्ट नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, कुछ डीलरशिप ने मावरिक 440 की बुकिंग लेना बंद कर दिया है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि, घरेलू बाजार से हीरो की इस बाइक का बोरिया बिस्तर बंध चुका है.
हीरो मोटोकॉर्प की ये नेक्ड स्ट्रीट बाइक मूल रूप से हार्ले-डेविडसन एक्स440 का ही रिबैज़्ड वर्जन थी. जिसे हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले ने मिलकर तैयार किया है. दिलचस्प ये है कि, हार्ले डेविडसन के मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी हीरो मोटोकॉर्प भारत में ही करता है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई थी. जो इसे हार्ले के मॉडल के मुकाबले काफी सस्ता बनाता था.

Hero Mavrick को कंपनी ने बड़े ही जोर-शोर के साथ बाजार में लॉन्च किया था. हार्ले का प्लेटफॉर्म और घरेलू बाजार में हीरो का दशकों का विश्वास भी इस बाइक की बिक्री को रफ्तार नहीं दे सका. बीते जून महीने में इस बाइक को एक भी ग्राहक नहीं मिले थें, वहीं मई में इसके बामुश्किल 5 यूनिट की बिक्री हुई थी.
| महीना | 2025 | 2024 |
| जून | 0 | 459 |
| मई | 5 | 791 |
| अप्रैल | 4 | 1,049 |
| मार्च | 0 | 568 |
| फरवरी | 52 | 0 |
| जनवरी | 182 | 0 |
हीरो मोटोकॉर्प का ये फ्लैगशिप मॉडल हार्ले डेविडसन एक्स440 से तकरीबन तकरीबन 50,000 रुपये तक सस्ती थी. हार्ले के मॉडल की कीमत 2.40 लाख रुपये से शुरू होता है. लेकिन ग्राहकों ने हार्ले की बाइक को ज्यादा तरजीह दी. जिसका नतीजा रहा कि, हीरो की इस बाइक की बिक्री लगातार गिरती रही.
कुल तीन वेरिएंट में आने वाली इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर-कूल्ड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल-सिलेंडर 440 सीसी की क्षमता का 'TorqX' इंजन दिया गया था. यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन, स्लिप एंड असिस्ट क्लच से जोड़ा गया था. कंपनी ने इसमें स्टील रेडियल पैटर्न टायर दिए थें. रोडस्टर एर्गोनॉमिक्स, स्ट्रेट राइडिंग पोजिशन, बड़े सीट के साथ इस बाइक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया था.