
Tesla India Manufacturing Plant: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के इंडिया एंट्री का इंतज़ार भारतीय बाजार में लंबे समय से किया जा रहा है. बीते कुछ महीनों में टेस्ला इस दिशा में आगे भी बढ़ती दिखी है. टेस्ला ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए मुंबई में प्रॉपर्टी फाइनल की और अलग-अलग लोकेशन पर जॉब वैकेंसीज निकाली. लेकिन अब ख़बर आई है कि कंपनी यहां (भारत में) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए इच्छुक नहीं है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि, एलन मस्क के स्वामित्व वाली टेस्ला भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग में रुचि नहीं रखती है.
एचडी कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर विशेष ध्यान देते हुए पैसेंजर कारों के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके लिए सरकार ने बीते सोमवार को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा, "टेस्ला...वे केवल शोरूम शुरू करने जा रहे हैं. वे भारत में कारों के निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं." हालांकि, भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी ने कहा, "असली इरादा हमें तब पता चलेगा जब हम आवेदन खोलेंगे."
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हुंडई, मर्सिडीज बेंज, स्कोडा और किआ जैसी कई यूरोपीय कंपनियों ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लाइंट शुरू करने में रुचि दिखाई है. इससे पहले, ऐसी खबरें थीं कि टेस्ला भारत में अपनी कारों को आयात करने और बाद में भारत में अपने शोरूम के माध्यम से इसे बेचने में रुचि रखती है. टेस्ला के मालिक मस्क ने अतीत में संकेत दिया था कि वह भारत में निवेश करने में रुचि रखते हैं, लेकिन "हाई इंपोर्ट ड्यूटी" स्ट्रक्चर इसमें रूकावट बन रही है.
उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बहुत ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. टेस्ला एक सार्वजनिक कंपनी है. यह हमारी नहीं है... जब आप भारत और यहां के लोगों की एनर्जी और हर चीज को देखते हैं और जब मैं सुनता हूं कि, BYD और कई अन्य कंपनियां यहां आ रही हैं, और टाटा और महिंद्रा बेहतरीन कारें बना रहे हैं, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि, हमारे यहां टेस्ला क्यों नहीं हैं. लेकिन मैं बहुत ज्यादा नहीं कह सकता. यह सिर्फ एक व्यक्तिगत दृष्टिकोण है."
कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि, टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम शुरू करने के लिए एक डील फाइनल की है. जिसके तहज कंपनी ने BKC में एक कॉमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फुट की जगह किराए पर लिया है. बताया जा रहा है कि, इसका मासिक किराया 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है. जो लगभग 35 लाख रुपये प्रतिमाह के आसपास होगा.
टेस्ला अगले साल अप्रैल तक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. यानी अगले साल कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकती है. कुछ दिनों पहले कंपनी ने Model Y और Model 3 के लिए भारत में होमोलोगेशन आवेदन दाखिल किए गए थें. यदि ये आवेदन स्वीकार कर लिए जाते हैं तो टेस्ला को भारत में इन कारों को लॉन्च करने की स्वीकृति मिल जाएगी. होमोलोगेशन भारत में नई कार लॉन्च करने से पहले अंतिम चरणों में से एक है. यह सभी कारों पर लागू होता है, चाहे वे भारत में निर्मित हों, भारत में असेंबल की गई हों या कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाई जा रही हों.