scorecardresearch
 

70% सैलेरी रोकी, तंग कमरे... 31 लोगों का एक टॉयलेट! BYD पर कर्मचारियों से 'गुलामों' जैसा बर्ताव करने का आरोप

बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ब्राजील के बहिया के कैमाकारी में एक बड़े पैमाने पर ऑटोमोटिव प्लांट का निर्माण कर रहा है, जो पहले फोर्ड प्लांट का था. बाहिया लोक श्रम अभियोक्ता कार्यालय ने कंपनी और दो कॉन्ट्रैक्टर्स पर कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
BYD Brazil Plant. Pic: Reuters
BYD Brazil Plant. Pic: Reuters

Brazil prosecutors sues BYD: चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. ब्राजिल के प्रॉसिक्यूटर्स ने कंपनी और दो ठेकेदारों पर मुकदमा दायर किया है. प्रॉसिक्यूटर्स का कहना है कि, बीवाईडी के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट में कर्मचारियों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. इतना ही नहीं कंपनी पर मानव तस्करी का भी आरोप लगा है. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाहिया राज्य में लोक श्रम अभियोक्ता कार्यालय (MPT) का कहना है कि एक अज्ञात शिकायत के बाद कंपनी के प्लांट में जांच शुरू की गई, जिसके बाद 220 चीनी श्रमिकों को बचाया गया. एमपीटी इन तीनों कंपनियों से 257 मिलियन ब्राज़ीलियन रियल की मांग कर रहा है. एमपीटी ने कहा कि पिछले साल के अंत में अधिकारियों ने प्लांट का निर्माण रोक दिया था. क्योंकि पाया गया था कि कर्मचारी बेहद ही खराब हालात में रह रहे थें.

एमपीटी के बयान में कहा गया है कि, बीवाईडी के इस प्लांट में कर्मचारियों को रहने की अच्छी व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही थी. यहां पर कर्मचारी बेहद ही खराब हालात में और छोटी सी तंग जगह में रहने को मजबूर थें. यहां कर्मचारियों को बेहद ही न्यूनतम सुविधाओं वाली छोटे आवास दिए गए थें. इतना ही नहीं, बयान में कहा गया कि कुछ कर्मचारी बिना गद्दे वाले बिस्तरों पर सोने को मजबूर थे और एक शौचालय को 31 लोग साझा करते थे.

Advertisement

प्रॉसिक्यूटर्स ने BYD और कॉन्ट्रैक्टर्स पर लगाए ये आरोप:

  • वर्कर्स को न्यूनतम सुविधाओं में रहने को मजबूर किया.
  • कर्मचारियों के पासपोर्ट को जब्त किया.
  • कर्मचारियों का 70% तक वेतन रोका.
  • बिना गद्दे वाले बिस्तरों पर सोते थे कर्मचारी.
  • एक शौचालय को 31 लोग करते थें शेयर.

एमपीटी ने यह भी आरोप लगाया कि प्लांट के कर्मचारियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे और उनसे अवैधा रोजगार एग्रीमेंट के तहत घंटो बिना आराम के काम कराया जा रहा था. अभियोजकों ने कहा कि कर्मचारियों का 70% तक वेतन रोक दिया गया था और उन्हें धमकी दी जा रही थी कि यदि वो एग्रीमेंट तोड़ेंगे तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

BYD Brazil Plant

कहां है BYD का ये प्लांट?

BYD ब्राजील के बहिया के कैमाकारी में एक बड़े पैमाने पर ऑटोमोटिव प्लांट का निर्माण कर रहा है, जो पहले फोर्ड प्लांट का था. इस प्रोजेक्ट में कंपनी बड़ा निवेश कर रही है. इसका उद्देश्य ब्राजील के ऑटोमोटिव बाजार में BYD की उपस्थिति को बेहतर करना है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में. 

इस प्लांट को मार्च 2025 तक चालू किया जाना था और यह एशिया के बाहर BYD का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट बनने वाला था. बता दें कि, BYD दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माताओं में से एक है. कार इंडस्ट्री रिसर्च फर्म जाटो डायनेमिक्स के अनुसार, बीते अप्रैल में बीवाईडी ने पहली बार यूरोप में एलन मस्क की टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement