scorecardresearch
 

इंतजार खत्म, इस दिन भारत में लॉन्च होगा BMW का पहला स्कूटर, फीचर्स धांसू!

अगर आप एक धांसू स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं तो 12 अक्टूबर को यह इंतजार खत्म होने वाला है. जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने बताया कि BMW C400GT Maxi Scooter भारत में बिक्री के लिए 12 अक्टूबर से उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
BMW का धांसू स्कूटर 12 अक्टूबर को होगा लॉन्च
BMW का धांसू स्कूटर 12 अक्टूबर को होगा लॉन्च
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BMW C400GT Maxi Scooter की एक लाख में प्री-बुकिंग
  • भारतीय बाजार में सबसे प्रीमियम स्कूटर होगा BMW C400GT

अगर आप एक धांसू स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं तो 12 अक्टूबर को यह इंतजार खत्म होने वाला है. जर्मन वाहन निर्माता कंपनी BMW मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने बताया कि BMW C400GT Maxi Scooter भारत में बिक्री के लिए 12 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है. 

दरअसल, BMW मोटरराड इंडिया ने बताया कि 12 अक्टूबर को भारतीय बाजार में BMW C400GT Maxi Scooter लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी बुकिंग पहले से ही चल रही है, और आप 1 लाख रुपये की टोकन मनी के साथ इस धांसू स्कूटर की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं.  

भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 और अप्रिलिया एसएक्सआर 160 से होने वाला है. हालांकि C400GT से मुकाबले के लिए होंडा भी जल्द फोर्जा 350 को भारतीय बाजार में उतार सकता है. हालांकि फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

जानकारों के मुताबिक अपने सेगमेंट में C400GT भारतीय बाजार में सबसे प्रीमियम स्कूटर होगा. जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है. 

Advertisement
कीमत का खुलासा नहीं


C400GT में पॉवरफुल इंजन 
 इस प्रीमियम स्कूटर में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है. जो सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 33.5bhp की पॉवर और 35Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे कई फीचर्स मिलने की संभावना है. 

अगर लुक की बात करें तो C400GT को मस्कुलर बॉडी पैनल के साथ एक पूर्ण मैक्सी-स्कूटर बॉडी किट दी गई है. इसमें लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, एक बड़ी स्टेप वाली सीट, ड्यूल फुटरेस्ट, फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement