scorecardresearch
 

Bajaj Chetak 3001: बजाज ने लॉन्च किया सबसे किफायती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, कमाल के फीचर्स और कीमत है इतनी

Bajaj Chetak 3001: ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर में Chetak 3001 लॉन्च किया है. ये नया स्कूटर पिछले मॉडल Chetak 2903 को रिप्लेस करेगा. इसके साथ ये चेतक 35 सीरीज का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाएगा.

Advertisement
X
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter
Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter

Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter: देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में बजाज ऑटो लगातार अपना दबदबा बढ़ा रहा है. हाल ही में कंपनी ने देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ कर नंबर दो की पोजिशन पर कब्जा किया है. अब आज कंपनी ने घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर में Chetak 3001 लॉन्च किया है. ये नया स्कूटर पिछले मॉडल Chetak 2903 को रिप्लेस करेगा, इसके साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी चेतक स्कूटर नए प्लेटफॉर्म से लैस हो जाएंगे जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

Bajaj Chetak 3001 की कीमत:

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये चेतक के अन्य मॉडलों जैसा ही है. हालांकि इसे बिल्कुल नए फ्रेम और फ़्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस नए एंट्री लेवल चेतक स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Chetak 3001 को कंपनी ने कुल तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है. जिसमें ग्राहकों को रेड, येलो और ब्लू कलर का विकल्प मिलेगा. 

Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter


नए चेतक पर सरसरी नज़र:

बैटरी पैक   3.0kWh
ड्राइविंग रेंज   127 किमी
स्टोरेज  35 लीटर
स्टैंडर्ड चार्जर  750W
चार्जिंग टाइम  3 घंटा 50 मिनट में 80%

Bajaj Chetak 3001 का ड्राइविंग रेंज

बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 127 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. हालांकि अभी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये रियल वर्ल्ड रेंज है या IDC क्लेम रेंज. कंपनी इस स्कूटर के साथ बतौर स्टैंडर्ड 750W का चार्जर दे रही है. जिसकी मदद से इसकी बैटरी 3 घंटा 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Advertisement

चूंकि 3001 में भी उसी फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो चेतक 35 में मिलता है, इसलिए इस स्कूटर में भी कंपनी ने 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया है. स्कूटरों के मामले में ये एक बेहद ही जरूरी और उपयोगी फीचर है.

Bajaj Chetak 3001 Electric Scooter

मिलते हैं ये फीचर्स:

इस स्कूटर में कंपनी ने LCD डिस्प्ले दिया है. TecPac सॉफ़्टवेयर के साथ, चेतक 3001 में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, गाइड-मी-होम लाइट, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स लाइट और ऑटो-फ़्लैशिंग स्टॉप लैंप जैसे फ़ंक्शन मिलते हैं. फुल मेटल बॉडी के साथ आने वाले इस स्कूटर में दो पहियों में केवल ड्रम ब्रेक ही दिया गया है, जैसा कि 3503 में भी देखने को मिलता है.

बेहद किफायती है ये स्कूटर

99,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला बजाज चेतक 3001 कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. यहां तक की प्राइसिंग के मामले में ये देश में मौजूद कुछ 123 सीसी के स्कूटरों के मुकाबले भी काफी सस्ता है. हालांकि इसकी कीमत चेतक 2903 के मुकाबले तकरीबन 1,500 रुपये ज्यादा जरूर है लेकिन अब ये स्कूटर रिप्लेस कर दिया जाएगा. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement