scorecardresearch
 

IIT बॉम्बे के छात्रों ने बनाई फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल! Anand Mahindra को भाया कॉन्सेप्ट और कर दिया निवेश

Anand Mahindra ने इस फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल (e-Bike) को अपने ऑफिस के परिसर में चलाते हुए तस्वीर शेयर किया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के छात्रों ने बनाया है.

Advertisement
X
फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते हुए आनंद महिंद्रा. फोटो: X
फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते हुए आनंद महिंद्रा. फोटो: X

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के साथ ही नए-नए स्टार्टअप लगातार नई तकनीक के साथ इस सेग्मेंट को और भी बेहतर बना रहे हैं. इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक साइकिलों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. बीते दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड इलेक्ट्रिक साइकिल (e-Bike) की तस्वीरों को साझा करते हुए इस नए साइकिल की जमकर तारीफ की. बताया जा रहा है कि, आनंद महिंद्रा ने IIT Bombay के छात्रों के एक ग्रुप द्वारा तैयार किए गए इस साइकिल के स्टार्टअप में निवेश किया है. 

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें वो खुद इस साइकिल को चलाते हुए भी नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ ही आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में लिखा कि, "आईआईटी बॉम्बे ने हमें फिर से गौरवान्वित किया है. उन्होंने फुल साइज पहियों वाली दुनिया की पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाई है."

"यह बाइक अन्य फोल्डेबल बाइक की तुलना में न केवल 35% अधिक इफिशिएंट है बल्कि यह हाई और लो स्पीड में भी स्टेबल भी बनी रहती है. यह एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे मोड़ने के बाद उठाना नहीं पड़ता." आनंद महिंद्रा आगे लिखते हैं कि, ऑफिस परिसर के चारों ओर घूमने के लिए उन्होनें अपना स्वयं का Hornback X1 लिया है. और उन्होनें उनके स्टार्टअप में निवेश किया है.

Advertisement

बता दें कि, Hornback X1 की ये इलेक्ट्रिक साइकिल अमेज़ॅन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस साइकिल के साथ आनंद महिंद्रा को तस्वीरों में देखा जा सकता है, वो इसे चलाते हुए भी नज़र आ रहे हैं. 
 
कैसी है ये इलेक्ट्रिक साइकिल: 

Hornback X1 डायमंड फ्रेम वाली एक फोल्डेबल ई-बाइक है. इसमें 250W मोटर और 36V बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक काफी हल्की भी है, इसका वजन सिर्फ 15 किलोग्राम है. इसे फोल्ड करना भी बेहद आसान है, इसे महज कुछ सेकंड में फोल्ड किया जा सकता है.  

---- समाप्त ----
Advertisement
Advertisement