चीन की प्रमुख वाहन निर्माता IM Motors ने एक बार फिर दुनिया के सामने एक शानदार और फीचर रिच कार को पेश किया है. हाल ही में कंपनी ने अपने नई फ्लैगशिप हाइब्रिड एसयूवी LS9 को आधिकारिक तौर पर डोमेस्टिक मार्केट में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस ये एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास है. ये एसयूवी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से लैस है. (Photo: immotors.com)
कीमत है इतनी
लिमिटेड पीरियड के लिए इस एसयूवी कीमतें 3,36,900 युआन (लगभग 41.60 लाख रुपये) से शुरू होकर 3,66,900 युआन (लगभग 45.31 लाख रुपये) तक जाती हैं. कंपनी ने चीन में इस एसयूवी के प्री-ऑर्डर 4 नवंबर से शुरू किए थे, जिसके ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. (Photo: immotors.com)
मिल रही ताबड़तोड़ बुकिंग
इस एसयूवी की डिमांड का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 30 मिनट में कंपनी को 8,000 से अधिक यूनिट्स बुकिंग मिल गई. यह आंकड़ा दिखाता है कि IM LS9 ने ग्राहकों के बीच कितनी जबरदस्त उत्सुकता पैदा की है. तो आइये देखें कैसी है ये एसयूवी- (Photo: immotors.com)
ये फ्लैगशिप हाइब्रिड एसयूवी साइज और प्रपोर्शन के मामले में एक फुल-साइज लग्ज़री SUV है. इसका डिज़ाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि अंदर से भी यह बेहद स्पेशियस और कम्फर्टेबल कैबिन प्रदान करती है. (Photo: immotors.com)
एसयूवी की साइज
| लंबाई | 5,279 मिमी |
| चौड़ाई | 2,000 मिमी |
| ऊंचाई | 1,806 मिमी |
| व्हीलबेस | 3,160 मिमी |
1,508 किमी की रेंज
LS9 की सबसे बड़ी खासियत उसकी 1,508 किलोमीटर की रेंज और 800V हाइब्रिड प्लेटफॉर्म है. लेकिन जो चीज़ इस SUV को वाकई चर्चा में ला रही है, वह किसी तकनीकी फीचर से कम नहीं. यह कार अपने साथ एक इनबिल्ट आउटडोर शॉवर लेकर आती है. जी हां, यह वही फीचर है जो किसी एडवेंचरर का सपना पूरा करता है. (Photo: immotors.com)
कैसा है डिज़ाइन
डिज़ाइन की बात करें तो LS9 कंपनी के नए डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. इसका फ्रंट क्लोज़्ड ग्रिल, कॉन्टिन्यूअस लाइट स्ट्रिप और एल-शेप्ड हेडलाइट्स इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. लोअर बंपर में वाइड एयर इनटेक्स और डायनेमिक वेंट्स दिए गए हैं जो SUV को दमदार लुक देता है. (Photo: immotors.com)
प्रोजेक्टर हेडलाइट
इस एसयूवी सबसे अनोखी बात इसका अल्ट्रा-वाइड स्मार्ट प्रोजेक्टर हेडलाइट है. जो 8,000 वर्ग मीटर तक इलाका रोशन कर सकता है. यानी लगभग एक छोटे स्टेडियम के बराबर. यानी सड़क पर रात में चलते समय आपको हर बारीक मूवमेंट पर भी नज़र रखने में आसानी होगी. (Photo: immotors.com)
शानदार केबिन
केबिन में कदम रखते ही टेक्नोलॉजी की एक अलग दुनिया नजर आती है. डैशबोर्ड पर 27.1-इंच का 5K डिस्प्ले और 15.6-इंच का पैसेंजर स्क्रीन दिया गया है. यह एक कम्पलीट डिजिटल कॉकपिट जैसा फील देता है. इसके अलावा LS9, IM की रेंज में पहली कार है जिसमें बैंग एंड ऑल्फसेन (B&O) का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल है. (Photo: immotors.com)
4D मैकेनिकल मसाज सिस्टम
इस एसयूवी के सीटों में 4D मैकेनिकल मसाज सिस्टम है जो लक्ज़री को नए लेवल पर ले जाता है. छह सीटों के (2+2+2) लेआउट में आने वाली इस कार के सेकेंड-रो यानी दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए 21.5-इंच की रूफ माउंटेड स्क्रीन, साथ ही वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज जैसी सुविधा दी गई है. (Photo: immotors.com)
बिल्ट-इन शॉवर सिस्टम
अब बात करते हैं उस फीचर की जिसने सोशल मीडिया पर इसे वायरल बना दिया है. यानी बिल्ट-इन शॉवर सिस्टम. SUV के पिछले हिस्से में, जब टेलगेट खुलता है तो वहां से एक कॉम्पैक्ट शॉवर टेंट लगाया जा सकता है. इसमें 10 लीटर का वॉटर टैंक है, जो 1200W हीटिंग एलिमेंट की मदद से 10 मिनट में पानी को 45°C तक गर्म कर देता है. यह शॉवर नहाने की सुविधा नहीं, बल्कि एडवेंचर ट्रिप्स के बाद “स्प्लैश एंड डैश” जैसा छोटा लेकिन उपयोगी अनुभव देता है. (Photo: immotors.com)
दो बैटरी ऑप्शन
LS9 को पावर देता है IM का “Stellar” एक्सटेंडेड-रेंज सिस्टम, जिसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर्स दोनों का उपयोग किया गया है. ये इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर 390 kW का आउटपुट और 670 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 52 kWh और 66 kWh की दो बैटरी विकल्प हैं जो क्रमशः 402 किमी की EV रेंज और कुल मिलाकर 1,508 किमी की हाइब्रिड रेंज प्रदान करते हैं. (Photo: immotors.com)
सिलिकॉन कार्बाइड प्लेटफॉर्म
इसका 800V सिलिकॉन कार्बाइड प्लेटफॉर्म इसे और भी पावरफुल बनाता है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है. (Photo: immotors.com)
मॉर्डन टेक्नोलॉजी
चेसिस टेक्नोलॉजी के मामले में भी LS9 काफी मॉर्डन है. इसमें IM का “लिंक्स डिजिटल चेसिस 3.0”, ड्यूल-चेंबर स्मार्ट एयर सस्पेंशन और 24° फोर-व्हील स्टीयरिंग दिया गया है. जो सिर्फ 4.95 मीटर का टर्निंग रेडियस देता है. सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस के लिए इसमें 520-लाइन LiDAR सिस्टम (300 मीटर की रेंज) और Nvidia Thor चिप दी गई है, जो L3 हार्डवेयर बेस्ड L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस प्रदान करती है. (Photo: immotors.com)