कव्वाली के 'एंग्री यंग मैन' अज़ीज़ मियां, जिनके कॉन्सर्ट शराबियों के मेले थे
कव्वाली का अपना नशा है और अपना मज़ा है, नई पीढ़ी के लिए भले ही ये आउटडेटेड हो लेकिन अभी भी ऐसे मिलेनियल्स की फौज है जो सिर्फ कव्वाली भरोसे अपने संगीत के सफर को आगे बढ़ा रही है. कव्वाली के इसी सफर के अज़ीज़ मियां उस्ताद हैं, 6 दिसंबर को उनकी बरसी होती है और हम उन्हें याद कर रहे हैं.