रूस-यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है. पुतिन ने अटलांटिक सागर में न्यूक्लियर पनडुब्बी उतारी. यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने भीषण बमबारी की. रूसी सेना के उप प्रमुख ने बड़ा बयान दिया और कहा यूक्रेन में सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हुआ और अब डोनबास की पूर्ण आजादी पर रूसी सेना ध्यान केंद्रित करेगी. युद्ध के तनाव के बीच पोलैंड में यूक्रेन के विदेश और रक्षा मंत्री से मिले. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई बात से पहले बाइडेन ने नाटो सैनिकों से मुलाकात की थी. यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक कर्फ्यू लगा रहा.
The threat of nuclear war between Russia and Ukraine has increased. Putin launched a nuclear submarine in the Atlantic Sea. Russia bombed many cities of Ukraine. The deputy chief of the Russian army made a big statement and said that the first phase of the military operation in Ukraine has been completed.