यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में जबरदस्त जंग जारी है. यूक्रेन की सेना रूसी हमले का मुकाबला कर रही है. लेकिन कीव में चार दिन से शांति बनी हुई है. हालांकि राजधानी लगातार एयर रेड सायरन से गूंज रही है और ये ऐलान भी कर दिया गया है कि अपने नजदीकी बम शेल्टर का ध्यान रखें और सतर्कता बरतें. वहीं, इलाके में सैनिकों की तादाद बढ़ा दी गई है. लोगों ने शेल्टर में जाना शुरू कर दिया है.
After Russia announced a 'regime of silence' to enable speedy evacuation of civilians, air raid sirens were sounded in Kyiv. Will Russia destroy Kyiv like Irpin and Kharkiv? Watch this video to know more.