चेचन्या का सरदार और पुतिन पर आंख मूंदकर यकीन करने वाला रमजान कादिरोव युद्ध शुरू होते ही प्रेसिडेंट पुतिन के ऑर्डर पर मारियूपोल पहुंच गया और यहां उसने अपने लड़ाकों के साथ जो जंग लड़ी, उसमें मारियूपोल के परखच्चे उड़ गए. अब रमजान ने मारियूपोल की जीत के ताबूत में आखिरी कील भी ठोक दी है. जी हां रमजान कादिरोव के सामने मारियूपोल में यूक्रेन के 1000 से ज्यादा सैनिकों ने सरेंडर किया है. आजकल पुतिन के ऑर्डर पर रमजान कादिरोव यूक्रेन का नया नक्शा लेकर घूम रहा है और इस नए नक्शे के मुताबिक रमजान का टारगेट मारियूपोल कंप्लीट हो चुका है. आखिर कौन है रमजान कादिरोव जानिये इस वीडियो में.