संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति से रूस को सस्पेंड कर दिया गया है. ये बहुत बड़ी बात है. सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के साथ ऐसा हो सकता है. इसी बीच अमेरिका ने एटम बम के इस्तेमाल की प्रैक्टिस की है. अमेरिका ने एटम बम के इस्तेमाल की ट्रेनिंग की है. अब आप याद कीजिए कि रूस ने कहा था कि अगर युद्ध में यूक्रेन का साथ किसी यूरोपीय देश या बाहरी ताकत ने दिया और युद्ध रूस की जमीन पर पहुंचा तो रूस परमाणु बम मारने से नहीं हिचकेगा. रूस धमकी दे रहा है और अमेरिका ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके बीच कुछ सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आयी हैं जो दुनिया पर मंडर रहे परमाणु बम संकट को और गहरा कर देती हैं. देखें ये रिपोर्ट.
As Russia's invasion of Ukraine entered its 44th day, America has practiced the use of the atom bomb after Russian suspension from the United Nations Human Rights Committee. Watch video to know more.