रूस के हमले यूक्रेन पर लगातार जारी हैं. लगभग पूरे यूक्रेन पर रुक-रुककर बमबारी हो रही है. ज्यादातर शहर तबाह हो चुके हैं, जो बचे हैं वहां से भी लोग अब भाग रहे हैं. हर तरफ विनाश नजर आ रहा है. ऊंची इमारतें जमींदोज हो गयीं हैं, मलबे में बदल गयीं हैं. यूक्रेन से आ रही तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. डरे हुए लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं या जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में बड़ा धमाका हुआ है. इसमें कई इमारतों को नुकसान हुआ है. कीव एयरपोर्ट के पास ये धमाका हुआ है जिससे पूरा शहर ही दहल गया. देखें विध्वंस की एक्सक्लूसिव तस्वीरें इस वीडियो में.
There has been a huge explosion in the capital of Ukraine Kyiv. Many buildings have been damaged in this. This explosion happened near Kyiv airport, due to which the whole city was shaken. A lady shared the video of the devastation. Watch the exclusive pictures of the demolition after the huge bomb blast.