संयुक्त अरब अमीरात में एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले की खबर सामने आई है. यमन के हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस बड़े हमले में कम से कम तीन फ्यूल टैंकर्स बुरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. हमला इतना भयंकर था कि अबू धाबी एयरपोर्ट तक आग पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, धमाके के पहले ड्रोन देखे गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A suspected drone attack has been reported near Abu Dhabi's Airport. Yemen's Iran-aligned Houthi movement said it had carried out an attack on the United Arab Emirates. Watch the video for more information.