बेलारूस के राष्ट्रपति ने कर दिया Putin का वॉर मैप लीक! Ukraine पर हमले का ये है प्लान

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के दोस्‍त और बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको सुरक्षा परिषद को रूस के यूक्रेन पर हमले के रास्‍ते के बारे में प्रजेंटेशन दे रहे थे. इसी दौरान उन्‍होंने उन स्थानों की भी जानकारी दे दी, जहां आने वाले दिनों में रूस बमबारी कर सकता है.

Advertisement
सुरक्षा परिषद को प्रजेंटेशन देते हुए बेलारूस के राष्ट्रपति सुरक्षा परिषद को प्रजेंटेशन देते हुए बेलारूस के राष्ट्रपति

aajtak.in

  • मॉस्को,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • पुतिन के करीबी दोस्त हैं एलेक्जेंडर लुकाशेंको
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका वीडियो

यूक्रेन पर हमले के बाद अब रूस का अगला कदम क्या होगा? पूरी दुनिया यही सोच रही है लेकिन बेलारूस के तानाशाह राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने गलती से रूस का ऐक्शन प्लान लीक कर दिया है. यूक्रेन के बाद रूस अब यूरोपीय देश मोल्दोवा पर हमला कर सकता है.

दरअसल एक वीडियो आया है, जिसमें लुकाशेंको सुरक्षा परिषद के साथ बैटल मैप के जरिए पुतिन की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने उन स्थानों की भी जानकारी दे दी, जहां आने वाले दिनों में रूस बमबारी कर सकता है. बेलारूस के नेता लुकाशेंको पिछले कई वर्षों से रूस की मदद से सत्‍ता में बने हुए हैं और पुतिन के करीबी दोस्‍त हैं. लुकाशेंको ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी सेना को अपनी जमीन का इस्‍तेमाल करने की अनुमति दी थी.

Advertisement

पुतिन के अच्छे दोस्त हैं एलेक्जेंडर

एलेक्जेंडर लुकाशेंको और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अच्छे दोस्त माने जाते हैं. पुतिन की तरह ही लुकाशेंको भी सोवियत संघ के टूटने से नाराज थे. बताया जाता है कि लुकाशेंको एकमात्र सदस्य थे जिन्होंने सोवियत संघ के विघटन के खिलाफ वोट दिया था. 

यूरोप के आखिरी तानाशाह थे एलेक्जेंडर

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको को यूरोप का आखिरी तानाशाह भी कहा जाता है. रूस और यूक्रेन की जंग में अब बेलारूस के भी सीधे तौर पर शामिल होने की बात कही जा रही है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी का दावा है कि सीमा पर बेलारूस ने लगभग 300 टैंक तैनात कर दिए हैं. 

28 साल से हैं राष्ट्रपति

सोवियत संघ के टूटने के बाद बेलारूस भी अलग देश बन गया था. 1994 के राष्ट्रपति चुनाव में लुकाशेंको ने वादा किया कि वो बेलारूस को गड्ढे से निकालेंगे. इस चुनाव में लुकाशेंको ने 80 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए थे. लुकाशेंको 1994 से ही बेलारूस के राष्ट्रपति हैं. 2020 में लुकाशेंको लगातार छठवीं बार बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement