एक झटके में मालामाल हुई महिला, चॉकलेट के रैपर से मिले 5 लाख रुपये!

एक महिला की चॉकलेट (Chocolate) खरीदते ही लॉटरी (Win Lottery) लग गई. वह एक झटके में लखपति (Millionaire Woman) बन गई. महज 500 रुपये की चॉकलेट ने ही महिला को मालामाल कर दिया.

Advertisement
Photo: Sian Walker/Aldi Photo: Sian Walker/Aldi

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • महिला की लॉटरी लग गई
  • एक झटके में लखपति बन गई महिला
  • खुशी से झूमने लगे मां-बेटे

ब्रिटेन में एक महिला की चॉकलेट (Chocolate) खरीदते ही लॉटरी (Win Lottery) लग गई. वह एक झटके में लखपति (Millionaire Woman) बन गई. महज 500 रुपये की चॉकलेट ने ही महिला को मालामाल कर दिया और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन कैसे, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में... 

दरअसल, हुआ ये कि Nantwich के एक सुपरमार्केट में स्कीम चल रही थी कि उसके यहां से चॉकलेट खरीदने वाले लोगों की लॉटरी (Chocolate Lottery) लग सकती है. क्योंकि चॉकलेट के अंदर 25 गोल्डन टिकट छुपाए गए हैं. जिनकी कीमत 5,000 पाउंड से 10,000 पाउंड है. 

Advertisement

मतलब कि जिस किसी खरीददार को चॉकलेट के अंदर से ये गोल्डन टिकट मिलेगा वो 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये जीत सकता है. 43 वर्षीय महिला सियान वाकर (Sian Walker) ने अपने बेटे के साथ यह चॉकलेट खरीदी थी, जिससे उसकी किस्मत चमक गई. 

ऐसे बदली महिला की किस्मत 

पिछले हफ्ते सियान वाकर ने अपने बेटे के साथ 500 रुपये खर्च कर Aldi स्टोर से चॉकलेट बार (Chocolate Bar) खरीदी. उस वक्त उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था ये चॉकलेट उनकी किस्मत बदल देगी. मां-बेटे को चॉकलेट में से एक गोल्डन टिकट मिला, जिसकी कीमत 5000 पाउंड थी. भारतीय करंसी के मुताबिक यह रकम 5 लाख रुपये बैठती है.  

महिला ने 'मिरर यूके' को बताया, वह इन पैसों से अपने "सपनों का विस्तार" करेगी. उसे "विश्वास नहीं हो रहा था" कि गोल्डन टिकट मिल गया है. जब हमने चॉकलेट खोला तो अंदर गोल्डन टिकट देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा." 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, वाकर सियान एकमात्र भाग्यशाली कस्टमर नहीं है, जिसे गोल्डन टिकट मिला है. 67 वर्षीय स्टीफन डाउलिंग को भी अपने जन्मदिन में मिले चॉकलेट से गोल्डन टिकट मिल चुका है. अभी ऐसे 23 लोग और हैं जिन्हें गोल्डन टिकट मिलना बाकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement