गन्ने से भरी ट्रॉली बिजली के खंबे से टकराई, बंद पड़ी लाइट भी जलने लगी, वीडियो वायरल

वीडियो में एक ट्रॉली दिखाई दे रही है. ट्रॉली में गन्ना भरा है. अचानक ट्रॉली ट्रैक्टर से निकल कर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर उल्टी दिशा की तरफ तेजी से दौड़ने लगती है.

Advertisement
गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के खंबे से टकराई जलने लगी लाइट गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के खंबे से टकराई जलने लगी लाइट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST
  • बंद पड़ी थी रोड पर लगी एक लाइट
  • ट्रॉली टकराई तो लाइट जलने लगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क के बीच गन्नों से लदी ट्रॉली अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट से टकरा जाती है. हालांकि, इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन मजे की बात यह रही कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट जलने लगती है. पहले तो कुछ देर लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया और चीख-पुकार हुई, और फिर लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. 

Advertisement

बिजली के खंभे से टकराई ट्रॉली जलने लगी बंद पड़ी लाइट 

वीडियो में एक ट्रॉली दिखाई दे रही है. ट्रॉली में गन्ना भरा है. अचानक ट्रॉली ट्रैक्टर से निकल कर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर उल्टी दिशा की तरफ तेजी से दौड़ने लगती है. कुछ लोग ट्रॉली को रोकने के लिए इसका पीछे-पीछे करने के लिए भागते हैं. चूंकि ट्रॉली गन्नों से भरी होती है इसलिए उसे रोक पाना किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है. फिर सीधे ट्रॉली लोहे के खंबे से टकरा जाती है और बंद पड़ी लाइट जलने लगती है.

🤣🤣🤣 https://t.co/k157alRHFR

— Smita जैत रे जैत 🚜 (@jaitrejait) November 12, 2021

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वाले एक यूजर ने लिखा कि ये नेक्स्ट लेवल तरीका है,  वहीं दूसरे यूजर ने लिखा वो अपने बच्चों को बताएंगे कि ये टेस्ला का भारत में पहला ट्रायल रन था. एक और यूजर ने लिखा कि ये इंडिया है यहां ऐसा ही होता है. वहीं एक और यूजर ने लिखा देश में ऐसे ही विकास की जरूरत है.

Advertisement
गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के खंबे से टकराई जलने लगी लाइट

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना किसी बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी. इससे जान माल का काफी नुकसान हो सकता था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement