इतना अधिक खूबसूरत है ये लड़का, देखते ही 'भाग जाती हैं' लड़कियां!

एक शख्स के लिए गुड लुक्स ही डेटिंग की राह में रोड़ा बन रहा है. उससे लड़कियां बार-बार पूछती हैं कि क्या वो रियल है? उस पर कैटफिश होने का आरोप लगाया जाता है.

Advertisement
गुड लुक्स की वजह से डेट नहीं कर पा रहे हैं कैलम फ्लैनेगेन (Credit- Callum Flanagan) गुड लुक्स की वजह से डेट नहीं कर पा रहे हैं कैलम फ्लैनेगेन (Credit- Callum Flanagan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • गुड लुक्स की वजह से 6 सालों से सिंगल है शख्स
  • शख्स ने कहा- ये बदलती दुनिया की तस्वीर है

एक शख्स को अपने गुड लुक्स की वजह से डेट के लिए लड़कियां नहीं मिल रही हैं. और वो 6 सालों से सिंगल है. शख्स का नाम कैलम फ्लैनेगेन है. वो 32 साल के हैं. और मैथ्स पढ़ाते हैं.

ब्रिटेन के विंडसर में रहने वाले कैलम ने द सन से बातचीत में कहा- मेरा लुक ही डेटिंग की राह में रोड़ा बन रहा है. मुझसे बार-बार पूछा जाता है कि क्या मैं रियल हूं? जो कि थोड़ा एरोगेंट साउंड करता है. लेकिन मैं मानता हूं कि ज्यादातर लड़कियां लड़कों से क्या चाहती हैं ये उस ओर इशारा करती है.

Advertisement

कैलम ने कहा- अगर आप अच्छा दिखते हैं. आपकी ग्रुमिंग अच्छी हुई है, आपके पास एक अच्छा जॉब है, आप कॉन्फिडेंट और रिस्पेक्टफुल है, तो लोग सोचते हैं कि यहां कुछ तो गड़बड़ जरूर है.

(Credit- Callum Flanagan)

बहुत सारी लड़कियां तो सोचती हैं कि मैं झूठ बोल रहा हूं. कभी-कभी तो लोग मुझ पर कैटफिश होने का आरोप लगाते हैं, जो दूसरों की फोटो को अपना बताते हैं.

अब तक कैलम का सबसे लंबा रिलेशनशिप 6 महीने का रहा है. वह डेट पार्टनर से फिजिकली मिलना पसंद करते हैं. लेकिन यह भी मानते हैं ज्यादा काम के बीच डेटिंग के लिए ऐप एक अच्छा ऑप्शन है.

कैलम अब भी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल इस उम्मीद में करते हैं कि एक दिन उन्हें सच्चा प्यार जरूर मिलेगा.

कैलन ने कहा- पहले मेरी बहुत सारी फीमेल फ्रेंड्स मुझे डेट के लिए सेट करने में लगी रहती थीं. लेकिन ब्लाइंड डेटिंग जैसी चीजें मेरे लिए नहीं है. मैं ऐप्स से फ्रस्टेट हो जाया करता हूं. लेकिन मुझे अब इस बात का आभास हो रहा है कि ये बदलती दुनिया की तस्वीर है. हम बैंकिंग ऑनलाइन करते है, हमलोग शॉपिंग ऑनलाइन करते हैं, तो हमलोग ऑनलाइन डेट क्यों नहीं कर सकते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement