घर के सारे काम करता है 15 साल छोटा बॉयफ्रेंड, महिला देती है लाखों के गिफ्ट

44 वर्षीय महिला जूली (Julie) अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड जैक (Zach) से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड को 2 करोड़ की कार गिफ्ट (Girlfriend Gift Car) की है.

Advertisement
 (Photo: @julie.withthebooty) (Photo: @julie.withthebooty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • 15 साल छोटा है बॉयफ्रेंड
  • महिला ने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट की महंगी कार
  • महिला के हैं 2 बच्चे

अमेरिका की 44 वर्षीय जूली (Julie) ने अपने 29 साल के बॉयफ्रेंड (Boyfriend) जैक (Zach) को 2 करोड़ रुपये की कार गिफ्ट (Girlfriend gift Car) की. जूली अपने बॉयफ्रेंड पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. बदले में बॉयफ्रेंड घर के सारे काम करता है. 

महिला ने इस क्रिसमस (Christmas) पर जैक को 15 लाख रुपयों के गिफ्ट्स देने का प्लान बनाया है. उन्होंने बॉयफ्रेंड को एक स्पोर्ट्स Range Rover कार भी बुक कर दी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Advertisement

जूली बताती हैं कि वह जैक के साथ हाल ही में Bahamas छुट्टियां बिताने गई थीं. दोनों जल्द ही Costa Rica और ब्राजील (Brazil) भी घूमने जाएंगे. कपल को घूमना पसंद है. 

कैसे हुई दोनों की मुलाकात? 

'द सन यूके' के मुताबिक, जूली की पिछले साल डेटिंग ऐप Bumble पर जैक से मुलाकात हुई थी. तब से वह लग्जरी ट्रिप सहित उसकी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए फंडिंग कर रही हैं. दोनों बतौर पार्टनर साथ रह रहे हैं. ये कपल कई बार विदेशों की ट्रिप पर जा चुके हैं. जूली का कहना है कि जैक उसके लिए घर के सारे काम करता है. खाना पकाने और सफाई जैसे घरेलू कामों में से अधिकांश वही करता है. 

photo- @julie.withthebooty

महिला के 2 बच्चे भी हैं  

बता दें कि जूली के दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 18 और 21 साल है. हालांकि, बकौल जूली जैक और उसके बच्चों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. वह अपने पैसों को उनके बीच बांटती है. 

Advertisement

जूली और जैक की जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है, जिन्हें हजारों की संख्या में लाइक/व्यूज मिलते हैं. जूली के 93,000 टिकटॉक फॉलोअर्स हैं. जूली हर महीने TikTok और एडल्ट साइट (Adult Site) से लाखों रुपये कमाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement