पेट में हलचल होने पर लड़की ने किया टेस्ट, रिजल्ट से रह गई हैरान!

लड़की 6 महीने की प्रेग्नेंट थी. लेकिन उसे और उसके आसपास के किसी भी इंसान को इसकी जानकारी नहीं थी. लड़की ने अब इसका कारण बताया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement
6 महीने तक किसी को भी जैडा के प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं थी (Credit: TikTok/jadaaaa.400) 6 महीने तक किसी को भी जैडा के प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं थी (Credit: TikTok/jadaaaa.400)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • प्रेग्नेंट होने के बावजूद 6 महीने तक नहीं दिखा बेबी बंप
  • लड़की ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान के फोटोज किए शेयर

एक सिंगल मॉम ने दावा किया है कि करीब 24 हफ्ते तक उन्हें पता ही नहीं चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. क्योंकि उनके पेट पर प्रेग्नेंसी का कोई असर नहीं दिखा था. सोशल मीडिया पर लड़की ने बताया कि उनके आस-पास के किसी भी इंसान को उनकी प्रेग्नेंसी की जानकारी नहीं थी. क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो हमेशा की तरह स्लिम ही दिखती थीं.

Advertisement

जैडा मैरी ने सोशल मीडिया पर अपने बहुत सारे फोटोज शेयर किए और लिखा- कैसे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को भी पता नहीं चला?

फोटो में जैडा के पेट में उभार नहीं दिखता है. जब तक कि उनकी प्रेग्नेंसी का 8वां महीना नहीं आ गया. लड़की ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मुझे बच्चे का मूवमेंट भी महसूस नहीं होता था. लेकिन एक दिन मैं स्टोर गई हुई थी, तभी मुझे लगा कि मेरे पेट में कुछ मूवमेंट हो रहा है. इससे मुझे घबराहट हुई और फिर मैंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया.

जैडा ने कहा- प्रेग्नेंसी का रिजल्ट पॉजिटिव आया. मैं डॉक्टर के पास गई. और उन्होंने बताया कि ये मेरे प्रेग्नेंसी का छठा महीना है.

लड़की ने आगे बताया कि उन्हें बेटी हुई है. वह बिल्कुल स्वस्थ्य है. बच्ची का नाम किओरिया रखा गया है. जैडा ने कहा- बच्ची मेरी पीठ की तरफ थी, इसी वजह से बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जैडी के पोस्ट करने के बाद कई महिलाओं ने कॉमेंट सेक्शन में अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा- ये मेरी मां के साथ भी हुआ था. 8 महीने तक उन्हें प्रेग्नेंसी का पता नहीं चला था. दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी सात महीने तक अपनी प्रग्नेंसी का पता नहीं चला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement