नशे में धुत एक शख्स ने (Drunken Man) बहस के बाद अपनी गर्लफ्रेंड पर हमला (Attack On Girlfriend) कर दिया. शख्स ने गर्लफ्रेंड पर मुक्कों की बरसात कर दी. इस हमले में गर्लफ्रेंड का चेहरा सूज गया और नाक से खून निकलने लगा. हिंसक हमले के आरोप में शख्स को 18 महीने की जेल हुई है.
'द सन' के मुताबिक, ये मामला West Yorkshire का है, जहां 28 वर्षीय पॉल एडीनेल (Paul Addinell) एक पब में अपनी गर्लफ्रेंड कैथी किओको-गिलिगन (Cathy Kioko-Gilligan) के साथ बैठकर ड्रिंक (Drink At Pub) कर रहा था. एडीनेल ने एक के बाद एक 24 केन बीयर (Beer) पी डाली, जिससे वह नशे में हो गया.
गर्लफ्रेंड पर मुक्कों की बरसात!
नशे में ही किसी बात को लेकर उसकी कैथी के साथ बहस शुरू हो गई. जिसके बाद पॉल ने कैथी पर ड्रिंक फेंक दी, बदले में कैथी ने भी उसपर ड्रिंक फेंकी. यहीं से बात इतनी बढ़ी की पॉल एडीनेल ने अपनी गर्लफ्रेंड पर अटैक कर दिया. उसने कैथी के चेहरे पर मुक्कों की बरसात कर दी.
पॉल कैथी के ऊपर चढ़कर मुक्के मार रहा था. उसने कैथी के सिर पर भी हमला किया. हालांकि, पास खड़े एक शख्स के बीच-बचाव करने पर कैथी बड़ी अनहोनी से बच गई.
'इसी लायक थी वो'
हैरानी की बात ये है कि जब इस मामले में पॉल एडीनेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कहा- "कैथी इसी की हकदार थी." उसने गर्लफ्रेंड पर हमले को जायज बताया. हालांकि, कैथी की शिकायत पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. इसके बाद उसे Hull Crown Court में पेश किया गया, जहां उसे 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई.
पॉल ने जून, 2019 को वेस्ट यॉर्कशायर के Goole में कैथी के साथ मारपीट करना, शारीरिक नुकसान पहुंचाना स्वीकार किया है. इस मामले में पिछले हफ्ते उसे जेल हुई है. जिसके बाद ये मामला फिर चर्चा में आ गया.
aajtak.in