बॉयफ्रेंड से मिलने से रोका, 14 साल की लड़की ने कराई मां की हत्या! 3 लाख में दी थी सुपारी

पुलिस को संदेह है कि महिला की बेटी और उसके ब्वायफ्रेंड ने महिला का मारने के लिए दो लड़कों को 3,650 पाउंड दिए थे. आरोप है कि मृत अनास्तासिया ने अपनी बेटी की बुरी संगत की बात कहकर लड़के को घर छोड़ने को कहा था. इसी से नाराज बेटी ने एस्टेट एजेंट अपनी मां अनास्तासिया की बेरहमी से हत्या करवा दी.

Advertisement
14 साल की लड़की ने कराई मां की हत्या (फोटो- सोशल मीडिया) 14 साल की लड़की ने कराई मां की हत्या (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

क्या आप सोच सकते हैं कि एक लड़की ने अपनी ही मां की हत्या का सुपारी दे डाली, वो भी 14 साल की लड़की ने? रूस के मॉस्को से ऐसी ही खबर आई है. यहां एक 14 साल की टीनएजर पर 15 साल के एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगा है. लड़का उसके परिवार के फ्लैट में ही रह रहा था और माना जाता है कि वह उसका ब्वायफ्रेंड था.

Advertisement

'3,650 पाउंड में दी मां की सुपारी'

द सन की खबर के अनुसार रूसी पुलिस को संदेह है कि इन दोनों ने लड़की की मां को मारने के लिए दो लड़कों को 3,650 पाउंड दिए थे. आरोप है कि मृत अनास्तासिया ने अपनी बेटी की बुरी संगत की बात कहकर लड़के को घर छोड़ने को कहा और अपनी बेटी को भी उस लड़के से भविष्य में कभी भी मिलने से मना किया. इसी से नाराज बेटी ने एस्टेट एजेंट अपनी मां अनास्तासिया की बेरहमी से हत्या करवा दी. 

प्लास्टिक और गद्दे में लिपटी मिला लाश

मामला तब सामने आया जब दो दिन बाद  महिला का शव प्लास्टिक और गद्दे में लिपटा हुआ मिला जो मॉस्को क्षेत्र के बालाशिखा शहर में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था. हत्या के अगले दिन जब एक स्थानीय चौकीदार ने कूड़ेदान में शव को पड़ा देखा तो पुलिस को खबर दी. एक चश्मदीद ने बताया कि "मृत महिला को पीटा गया था और उसका गला दबाया गया था, क्योंकि उसका पूरा चेहरा लाल और सूजा हुआ था."

Advertisement

हत्या के आरोपियों की उम्र 14 से 17 साल
 
गौरतलब है कि हत्या में शामिल सभी संदिग्ध 14 से 17 के बीच की उम्र के हैं और उन पर हत्या या हत्या की साजिश रचने का आरोप है. पुलिस के अनुसार फिलहाल वे एक महीने तक किशोर सुविधा में रहेंगे और उनकी जांच चल रही है. बेटी और लड़के पर हत्यारे लड़कों को फ्लैट में घुसने देने का आरोप है. मामले में अभी जांच चल रही है.  

मां की सेविंग पर ब्वायफ्रेंड संग एश करना चाहती थी

जांच समिति का दावा है कि लड़की और उसके ब्वायफ्रेंड का प्लान अपनी मां की 30,000 पाउंड से सेविंग पर जीने का था. लड़की के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि "उसने कई बार अपनी मां से नफरत करने की बात कही थी. लेकिन उसकी मां एक अच्छी इंसान थी और  उसको प्यार करता थी." आरोपी लड़की की दादी ने कहा कि उसकी पोती उस लड़के के बहकावे में आ गई थी जो एक खराब परिवार से था. अन्य सूत्रों ने कहा कि पीड़िता अपनी बेटी की देखभाल कर रही थी और हमेशा उसके भविष्य के लिए कुछ बेहतर कोशिश करती थी. आरोपी लड़कों को अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement