Advertisement

ट्रेंडिंग

बेटे संग डांस वीडियो पोस्ट करती है 'इंस्टा क्वीन', DCW ने पुलिस से कहा-FIR लिखो!

राम किंकर सिंह/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • 1/8

दिल्ली महिला आयोग ने एक ऐसी महिला के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है जो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बेटे के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करती है. आयोग का कहना है कि महिला का बेटे के साथ ये डांस अश्लील और आपत्तिजनक है इसलिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. (तस्वीर instagram/silky_the_saree_queen)

  • 2/8

ये महिला इंस्टाग्राम पर सिल्की सिंह के नाम से एक्टिव है. यहां उनके एक लाख 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं और वो एक हजार से ज्यादा पोस्ट कर चुकी हैं. महिला का एक बेटा भी है जिसकी उम्र 10-12 साल लगती है.  (तस्वीर - instagram/silky_the_saree_queen)

  • 3/8

दिल्ली महिला आयोग को महिला द्वारा पोस्ट किए गए उन वीडियोज पर आपत्ति है जिनमें वो अपने बेटे के साथ डांस करती दिखाई दे रही है. आयोग ने इसे बच्चे को गलत व्यवहार की सीख देना बताया है.
(सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/8

दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि इस छोटी उम्र में बच्चे को महिलाओं के प्रति गलत व्यवहार करने की सीख दी जा रही है. उसके मुताबिक मां-बेटे के रिश्ते के लिहाज से भी ऐसे वीडियो ठीक नहीं. दिल्ली महिला आयोग को अंदेशा है कि इस तरह के वीडियो से बच्चे में भविष्य में लड़कियों के प्रति आपराधिक मानसिकता उत्पन्न हो सकती है.  (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/8

दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में पुलिस से महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है, वहीं बच्चे की काउंसलिंग और पुनर्वास की भी जरूरत बताई है ताकि वह सही-गलत के बीच अंतर कर सके. (तस्वीर - instagram/silky_the_saree_queen)

  • 6/8

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया अपनी कला दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है लेकिन कुछ लोग लोकप्रियता पाने के लिए सीमाएं लांघ देते हैं. '  (फाइल फोटो)

Advertisement
  • 7/8

स्वाति मालीवाल ने पुलिस से ये भी कहा है कि सोशल मीडिया से सारी वीडियोज को जल्द से जल्द डिलीट करवाया जाए. हम महिला आयोग ज़रूर हैं पर इसका मतलब ये नही कि ग़लत महिला को भी सपोर्ट करेंगे.' (तस्वीर - instagram/silky_the_saree_queen)

  • 8/8

इंस्टाग्राम के अलावा सिल्की अपने वीडियो यूट्यूब पर भी डालती हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसके सबस्क्राइबर तो महज 700 हैं लेकिन तकरीबन एक लाख व्यूज उन्हें हासिल हो चुके हैं. वे यहां खुद को ब्लॉगर, फैशन एक्सपर्ट और इंस्टा क्वीन बताती हैं.सिल्की ने अपने बेटे के भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अलग पेज बना रखे हैं. दिल्ली महिला आयोग के एक्शन के आने के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. (तस्वीर -instagram/silky_the_saree_queen)

Advertisement
Advertisement