Advertisement

ट्रेंडिंग

तंत्र विद्या के ल‍िए बहू पर चाकुओं से वार, शरीर पर लगे 450 टांके

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST
  • 1/6

यूपी के बरेली में अंधविश्वास का बड़ा मामला सामने आया है. जहां महीनों से बीमार ससुर को सही करने के लिए तांत्रिक ननद, ननदोई ने बहू की बलि लेने की कोशिश की और उस पर चाकुओं से कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया. महिला के शरीर में 450 टांके आए. पुलिस ने उसे हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया है.

  • 2/6

हॉस्प‍िटल में ज‍िंदगी और मौत से जूझती रेनू की ये हालत उसके ननद और ननदोई ने तंत्र विद्या के लिए की. रेनू के भाई का आरोप है की उसकी बहन के ससुर महीनों से बीमार हैं और बिस्तर पर हैं. उसकी बहन की दो ननद और ननदोई तांत्रिक हैं. इस वजह से उन्होंने अंधविश्वास के चलते उसकी बहन पर चाकुओं से कई वार क‍िए. भाई का कहना है क‍ि उसकी ननद कह रही थी क‍ि जितने वार रेनू पर चाकुओं से किए जाएंगे, उनके पिता (रेनू के ससुर) उतने ज्यादा साल जीवित रहेंगे और सही भी हो जाएंगे.

  • 3/6

घर वालों का कहना है कि किसी तरह जान बचाकर लहूलुहान हालात में रेनू घर से भागी और बरेली कॉलेज तक पहुंचकर बेहोश हो गई. उसी दौरान पुलिस पहुंची तो महिला को गंभीर हालत में जिला हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया. जहां उसको सही इलाज नहीं मिल सका तो परिवार वाले उसे शहर के निजी अस्पताल में ले आए. भाई के अनुसार उसकी बहन के 450 टांके आए.

Advertisement
  • 4/6

भोजीपुरा के मार्डन विलेज बंघोरा निवासी राजू ने बताया कि उन्होंने बहन रेनू का विवाह आठ साल पहले सिकलापुर धर्मशाला वाली गली निवासी संजीव से क‍िया था. कुछ महीने से संजीव के पिता जगदीश बीमार चल हे थे जिनका इलाज संजीव के बड़े भाई व तांत्रिक मूली व राजू कर रहे थे.

  • 5/6

रविवार को जेठ मूली व राजू ने रेनू की बलि देने की योजना बनाई. रविवार देर रात जेठ मूली, राजू, ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया. इसके बाद चाकू से करीब 12 से 14 बार ताबड़तोड़ वार किए. इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचा कर वहां से भाग निकली और बरेली काॅलेज के पास जाकर छिप गई. वहीं पर मौजूद डायल 112 पुलिस ने उसे हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया था.

  • 6/6

इस मामले में पुलिस ने बारादरी थाने में रेनू की श‍िकायत पर एफआईआर दर्ज कर एक ननद को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उसको तंत्र विद्या की वजह से चाकुओं से घायल किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement