Advertisement

ट्रेंडिंग

मारपीट करता था पति तो मायके चली आई युवती, सहेली से कर ली शादी

aajtak.in
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजब प्रेम की गजब कहानी आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है. कानपुर के बर्रा में दो सहेलियों ने एक साल के प्रेम संबंध के बाद घर से भागकर शादी कर ली. वहीं, एक युवती की मां ने दूसरी युवती और उसके भाई पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.

  • 2/5

ये मामला बर्रा के गुंजन विहार का है. जहां एक ही मोहल्ले की रहने वाली रति तिवारी और नंदिनी गौतम में प्रेम संबंध थे. दोनों एक दूसरे से शादी कर साथ रहना चाहती थीं लेकिन घरवालों और समाज को यह मंजूर नहीं था. लिहाजा दोनों ने भागकर एक दूसरे से शादी कर ली.

  • 3/5

इसी बीच नंदिनी की मां गुड़िया देवी ने थाने में रति और उसके भाई विराट पर रति को अगवा करने की तहरीर दी है. वहीं, दूसरी तरफ नंदिनी गौतम का कहना है कि उसने रति तिवारी से अपनी मर्जी से विवाह किया है और उसकी मां ने रति पर झूठे आरोप लगाए हैं.

Advertisement
  • 4/5

इसके साथ ही विवाह के संबंध में नंदिनी गौतम ने बताया कि उसे लड़कों से नफरत है इसलिए उसने अपनी सहेली रति से शादी कर ली है. वहीं, रति का कहना है कि उसका पति उसे बहुत मारता था जिससे तंग आकर वह अक्टूबर 2019 को अपने पति का घर छोड़कर अपने मायके चली आई. 

  • 5/5

जहां रति की मुलाकात पड़ोस में रहने वाली नंदिनी से हुई और दोनों में प्यार हो गया. उन्होंने घरवालों की नाराजगी से बचने के लिए भागकर शादी कर ली. इस पर नाराज होकर नंदिनी की मां ने हमारे खिलाफ झूठा आरोप लगाया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement