Advertisement

ट्रेंडिंग

रात को सोते वक्त जहरीले सांप ने काटा, 3 मौतों से गांव में फैली दहशत

aajtak.in
  • 29 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • 1/5

रात को 8 साल का मासूम अपने 16 साल के भाई और नाना के साथ झोपड़ी में सो रहा था. लेकिन सुबह उनकी मौत की खबर फैली. सोते समय ही तीनों को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उनकी मौत हो गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोटेझरी गांव में सोमवार सुबह सांप के काटने से झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 8 साल के मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

मृतकों के नाम गन्नालाल मेश्राम (60), राजेश (16) और राहुल (8) हैं. बताया जा रहा है कि मृतक राजेश व राहुल सगे भाई है. वहीं, मृतक गन्नालाल उनके नाना हैं.

Advertisement
  • 4/5

बताया जा रहा है कि मृतक खेत के पास स्थित झोपड़ीनुमा घर में नीचे सो रहे थे. इसी दौरान तीनों को किसी जहरीले सांप ने कांट लिया जिससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.

  • 5/5

उधर घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए वारासिवनी लाया गया. बोटेझरी गांव में हुई इस ह्दय विदारक घटना के बाद समूचे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement