Advertisement

ट्रेंडिंग

द ग्रेट खली ने करने चाहे ये दो काम, लेकिन हुए नाकाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • 1/7

द ग्रेट खली (The Great Khali) रेसलिंग के अलावा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी फेमस हैं. उनके दो वीडियो वायरल (Khali Video Viral) हो रहे हैं, एक में वह हेलमेट पहनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में वो एक ऑटो में बैठने की मशक्कत कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है.. 

(फोटो क्रेडिट- गेटी) 

  • 2/7

दरअसल, मुंबई पुलिस ने बाइक ड्राइविंग के दौरान हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए द ग्रेट खली की मदद ली. पुलिस ने दलीप सिंह राणा उर्फ ​​खली के एक वीडियो का इस्तेमाल किया. वीडियो में 48 वर्षीय पहलवान अपने सिर को फिट करने के लिए छोटे आकार के हेलमेट के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 

(फोटो- मुंबई पुलिस) 

  • 3/7

वीडियो में खली हेलमेट पहनने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनके सिर के हिसाब से हेलमेट इतना छोटा होता है कि वो उसे नहीं पहन सके. हालांकि, वो लोगों को हेलमेट की अहमियत समझाने में जरूर कामयाब रहे.

Advertisement
  • 4/7

मुंबई पुलिस ने खुद खली के इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दिया है. 2018 में, उसने हल्क (Hulk) को हेलमेट पहनाकर संदेश देने की कोशिश की थी. इसमें लिखा गया था- "आप कितने भी मजबूत क्यों न हों, हेलमेट पहनना कभी न भूलें."

(फोटो- गेटी) 

  • 5/7

वहीं दूसरे वीडियो को खुद रेसलर खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें खली ऑटो में बैठे नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. छोटे से ऑटो में बैठने के बाद खली उसे चलाने भी लगे. 

(फोटो- गेटी) 

  • 6/7

अपने बड़े शरीर की वजह से खली ऑटो ड्राइवर वाली छोटी सी सीट पर नहीं बैठ पाते हैं. इस वीडियो में वो ऑटो की सीट से बाहर आते दिख रहे हैं. ऑटो में और लोग भी पीछे की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/7

वहीं एक दूसरे वीडियो में खली ऑटो पर खड़े हो जाते हैं. कुछ दूर ऑटो चलता है और वो उतर जाते हैं. शायद ऑटो उनका भार नहीं उठा पा रहा था. इस दौरान लोग खली का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियोज को देखकर किसी ने लिखा कि ऑटो उठाकर चांद पर फेंक दो तो किसी ने कहा कि यह ऑटो तो खली के लिए खिलौना है. 

(फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement