Advertisement

ट्रेंडिंग

सनी लियोनी का ये 'नया लुक' देखकर रह गए सब हैरान, PHOTOS

aajtak.in
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • 1/7

सनी लियोनी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां, इस बार उन्‍होंने जो फोटोज शेयर की हैं वो कल्‍पना से परे हैं.

  • 2/7

सनी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपनी रूटीन फोटोज से अलग फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे 'मर्द' के तौर पर नजर आ रही हैं.

  • 3/7

सनी ने फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उन्‍होंने बताया कि वो औरत से मर्द बन गई हैं.

Advertisement
  • 4/7

दरअसल ये सब उनकी नई फिल्‍म के लिए है. उनकी फिल्म 'तेरा इंतजार' के एक सॉन्‍ग के लिए उन्‍होंने ये लुक कन्‍वर्ट किया है. इस फिल्‍म में अरबाज खान भी हैं.

  • 5/7

ये फोटोज शेयर करते हुए सनी ने लिखा, Me as a man and the team that made it happen! Crazy thing is I look just like my brother and dad. Freaky!

  • 6/7

इस लुक के लिए सनी ने टोमस मोका का धन्‍यवाद भी किया. उन्‍होंने लिखा, What it takes to become a MAN for Tera Intezaar in our song "Barbie Girl" my extremely talented mad scientist @tomas_moucka you are so talented!! Love you

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपने पति और बेटी के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Photos: Sunny Leone/Twitter

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement