Advertisement

ट्रेंडिंग

डूबते युवक को बचाने थानेदार पानी में कूदे, सैकड़ों लोग मदद की जगह बनाते रहे वीडियो

aajtak.in
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/5

खंडवा में संत सिंगाजी समाधि स्थल पर इंदिरा सागर बांध की झील में स्नान करने आए एक युवक को डूबने से बचाने के लिए थानेदार ने पानी  में छलांग लगा दी. इस जांबाज थानेदार ने डूबे हुए युवक की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकि‍न बचा न सके.

  • 2/5

त्रासदी यह है कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले लोग तमाशबीन बने रहे. लोग डूबने वाले युवक की अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने मदद की कोशिश नहीं की अन्यथा युवक की जान बच सकती थी.

  • 3/5

मामला खंडवा के इंदिरा सागर बांध की झील में बने संत सिंगाजी धार्मिक स्थल का है. यहां मौनी अमावस्या के दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु नर्मदा नदी के पवित्र जल में स्नान करने पहुंचे थे, इन्हीं में से अजंटी गांव के दो युवक भी आए थे जो आपस में भाई थे. (खंंडवा से जय नागड़ा की र‍िपोर्ट) 

Advertisement
  • 4/5

यह दोनों बांध की झील में नहाने उतरे लेकिन बड़ा भाई गहरे पानी में डूब गया. युवक के डूबने की सूचना जैसे ही वहां ड्यूटी पर तैनात मूंदी थाने के इंचार्ज अंतिम पवार को पता चली तो तुरंत ही वह कपड़े उतार कर झील में कूद पड़े. उन्होंने गहरे पानी में युवक को ढूंढ निकाला और उसे किनारे तक ले आए. स्टाफ के अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने तक इस युवक की सांस चल रही थी लेकिन वहीं उसने अंतिम सांस भी ली.

  • 5/5

अपनी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने का प्रयास करने वाले थाना इंचार्ज का कहना है कि उन्हें तैरना आता था इसलिए तुरंत ही वह झील में कूद पड़े. उन्हें अब इस बात का अफसोस है कि पूरी कोशिश करने के बाद भी वह इस युवक की जान नहीं बचा पाए.

Advertisement
Advertisement