Advertisement

ट्रेंडिंग

एकतरफा प्यार में शादीशुदा शख्स ने टीचर को ज‍िंदा जलाया

पंकज खेळकर
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/5

एक कॉलेज में पढ़ाने वाली 24 साल की युवती को एक 27 साल के शादीशुदा शख्स ने शादी से इनकार करने पर ज‍िंदा ही जला द‍िया. यह खौफनाक घटना महाराष्ट्र के वर्धा ज‍िले की है.

  • 2/5

यह खौफनाक घटना वर्धा में हिंगनघाट के नंदोरी चौक में सोमवार सुबह 7 बजे की है. पेट्रोल से जलने के बाद पीड़िता की हालत गंभीर है. पहले उसका उप-जिला अस्पताल में इलाज कराया गया, बाद में उसे नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्प‍िटल में रेफर क‍िया गया.

  • 3/5

इस बारे में हिंगनघाट पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया क‍ि पीड़िता  की उम्र 24 साल है. वह एक वीमेंस कॉलेज में पिछले 7 महीने से पढ़ा रही थी.

Advertisement
  • 4/5

पीड़िता से उस शख्स ने कई बार प्यार का इज़हार किया लेकिन पीड़िता ने हां नहीं की. तब गुस्से में आकर युवक ने पीड़िता को पेट्रोल डालकर ज‍िंदा ही जला दिया.

  • 5/5

घटना के बाद पुल‍िस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर ल‍िया गया है. आरोपी पीड़िता को चाहता था. आरोपी खुद भी शादीशुदा है. उसकी पीड़िता से जान पहचान थी. वह पीड़िता की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज था ज‍िसके बाद उसने पीड़‍िता को जलाने वाला खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement
Advertisement