Advertisement

ट्रेंडिंग

घोड़े को अपने कंधे पर उठा लेता है ये शख्स, ताकत देख लोग हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/5

कुछ लोगों को घुड़सवारी का शौक होता है, कुछ को ऊंट की सवारी पसंद होती है. लेकिन क्या आपने कहीं ये देखा है कि इंसान घोड़े को अपने कंधों पर बिठाए और उसे कंधे पर उठाकर इधर-उधर घुमाए. लेकिन दमित्री नाम का शख्स ये कारनामा करता है. (Photos: IG-dmitriykhaladzhi)

  • 2/5

दरअसल, दमित्री यूक्रेन का रहने वाला है और ये एक हाथ से कई सारे कारनामे करता है. दमित्री का घोड़े को कंधे पर उठाने वाला वीडियो और तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर इंसानों में की जाती है.

  • 3/5

दमित्री का सोशल मीडिया अकाउंट उनके हैरतअंगेज कारनामों से भरा पड़ा है. ये 60 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. ये अपने दांतों से मोटी लोहे की रॉड को भी मोड़ देते हैं.

Advertisement
  • 4/5

ये पहले सर्कस में काम करते थे और अपने हाथ से 152 किलो वजन भी उठा लेते हैं. दमित्री अपने ऊपर सवारियों से भरी गाड़ी गुजार देते है. दमित्री सिर्फ घोड़े ही नहीं बल्कि भारी भरकम जानवरों को उठा लेते हैं.

  • 5/5

फिलहाल दमित्री की पीठ पर घोड़े उठाए हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनकी इस कला से हर कोई हैरान है. और इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है.  यहां देखें वीडियो..

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement