Advertisement

ट्रेंडिंग

Viral Meme: उड़ान पर लगा बैन तो बाइक कंधे पर उठाकर चल पड़े कुणाल कामरा

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/8

अपनी पॉलिटिकल कॉमेडी के चलते विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में चल रहे हैं. कुणाल और एक निजी चैनल के पत्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्रकार और विमान के सहयात्री के साथ अभद्र व्यवहार के लिए कई एयरलाइंस ने कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा को लेकर मीम बनने लगे. ये मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं.

  • 2/8

पहला मीम खुद कुणाल कामरा की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिसमें वे एक सड़क पर बाइक को उठाकर ले जा रहे हैं. यहां कुणाल कामरा ने लिखा है- मैंने सुना है कि रोड ट्रांसपोर्टेशन पर भी बैन है मेरा.

  • 3/8

इस ट्वीट के जवाब में ढेरों रीट्वीट आए हैं. एक ट्वीट में लिखा है कि विमान पर प्रतिबंध, रेल से प्रतिबंध, सड़क से प्रतिबंध... अब कुणाल कामरा प्राकृतिक परिवहन व्यवस्था से चलेंगे. एक गटर से दूसरे गटर.

Advertisement
  • 4/8

एक ट्वीट में लिखा गया है कि कुणाल कामरा को एयरलाइंस ने बैन किया. कुछ दिन बाद ये ऑटो चलाते दिखाई देंगे.

  • 5/8

ऐसे ही एक ट्वीट में दिखाया गया है कि कुणाल कामरा एक बच्चे हैं जो सड़क पर टायर दौड़ाते हुए भाग रहा है.

  • 6/8

एक ट्वीट में कुणाल कामरा को एक बाइक पर बैठे हुए दिखाया गया है. जिसमें उन्होंने एक गधे की पूंछ पकड़ रखी है, जो बहुत तेजी से भाग रहा है.

Advertisement
  • 7/8

किसी ने कुणाल कामरा के लिए ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम तो फकीर आदमी हैं, साइकिल उठाएंगे, निकल पड़ेंगे.

  • 8/8

एक ट्वीट में कुणाल कामरा को जेटमैन दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement