Advertisement

ट्रेंडिंग

PHOTOS: कोरोना के खिलाफ जंग, शहर-शहर जनता कर्फ्यू का असर

aajtak.in
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में रविवार 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू लग गया है. कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है. जनता कर्फ्यू के तहत लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है. तस्वीरों में देखते हैं जनता कर्फ्यू... 

(Photo: Ludhiana, ANI)

  • 2/10

दरअसल, देश में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही तस्वीरों से जनता कर्फ्यू का पता चल रहा है. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. यहां तक कि  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है. जनता कर्फ्यू के तहत ही दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन ने ऐलान किया कि रविवार को दिल्ली में ऑटो टैक्सी नहीं चलेंगे. 

(Photo: Amroha, BS Arya, AT)

  • 3/10

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं. कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद्द की गई हैं. इधर, हरियाणा और राजस्थान में धारा-144 लागू है.

(Photo: Chandigarh, AT)

Advertisement
  • 4/10

लोग भी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए तैयार हैं. कई जगहों पर लोग जनता कर्फ्यू के लिए अवेयर करते हुए भी नजर आए. इसके अलावा रविवार को लोग घरों में कैद करते नजर आ रहे हैं.  

(Photo: Kolkata, AT)


  • 5/10

जनता कर्फ्यू के दौरान क्या करें: 

जनता कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. जिनका घर से निकना बेहद आवश्यक है या मजबूरी है, सिर्फ वहीं लोग घर से बाहर जाएं. 

(Photo: Hyderabad, ANI)



  • 6/10

कब बाहर जा सकते हैं:  

जनता कर्फ्यू के दौरान अगर कोई इमरजेंसी आती है तो ही घर से निकलें. अस्पताल जा सकते हैं. दूध-ब्रेड की दुकान पर जा सकते हैं. जनता कर्फ्यू का समय सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक रहेगा. 
(Photo: Bengaluru, ANI)

Advertisement
  • 7/10

कौन जा सकता है बाहर:  

पुलिस वाले, मीडिया वाले, डॉक्टर और सफाई की जिम्मेदारी वाले लोग घर से निकल सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि इन लोगों का निकलना जरूरी है, क्योंकि उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. 
(Photo: Bengaluru)


  • 8/10

10 लोगों को फोन करें:  

पीएम मोदी ने अपील की है कि इस दिन कम से कम 10 लोगों को फोन कर कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताएं. क्या-क्या सावधानी रखने की जरूरत है, इस बारे में भी लोगों को जागरूक करें.
(Photo: File)

  • 9/10

शाम को 5 बजे ताली, थाली या घंटी बजाएं:  

पीएम मोदी ने यह भी एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी शाम को 5 बजे अपने खिड़की-दरवाजों पर खड़े होकर डॉक्टरों, पुलिस वालों, मीडिया कर्मियों, सफाई कर्मियों, होम डिलीवरी करने वालों का 5 मिनट तक आभार व्यक्त करेंगे. आभार व्यक्त करने का उन्होंने तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि ताली, थाली या घंटी बजा सकते हैं.


Advertisement
  • 10/10

साफ-सफाई रखें, हाथ धोते रहें:

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी साफ सफाई का ध्यान रखें. हर 20 मिनट में कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ जरूर धोएं. इतना ही नहीं ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें.

Advertisement
Advertisement