Advertisement

ट्रेंडिंग

सिंदूर भर लड़की ने लगाई फांसी, तीन दिन बाद प्रेमी के साथ होनी थी शादी

aajtak.in
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/7

तीन दिन बाद ही लड़की की उसके प्रेमी के साथ शादी होनी थी लेक‍िन उससे पहले मंगलवार की सुबह उसने घर में फांसी लगा ली. उसकी मांग पर सिंदूर लगा हुआ है.इस अचानक हुई खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना छत्तीसगढ़ में ब‍िलासपुर ज‍िले के सरकंडा क्षेत्र की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

ब‍िलासपुर के उरतुम गांव की रहने वाली 18 साल की ज्योति सूर्यवंशी की ढेका गांव में शादी तय थी. ज्योति ने अपने घरवालों से वहां शादी करने से मना कर दिया था. उसका कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ ही शादी करेगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

लड़की का प्रेमी उसी गांव में रहता था. लड़की की मर्जी मानते हुए घरवाले प्रेमी के साथ शादी करवाने के लिए तैयार हो गए थे. ढेका गांव में हो रही शादी उन्होंने तोड़ दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

अब 17 मई को शादी की डेट निकाली गई थी. शादी की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. तीन दिन बाद दोनों की शादी होने वाली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

उससे पहले ही मामला ब‍िल्कुल बदल गया.  मंगलवार की सुबह 5 बजे लड़की सोकर उठी और शौच जाने के लिए निकली. जब काफी देर तक लौटकर नहीं आई तो घरवालों ने उसकी खोजबीन की. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

खोजबीन में पता चला क‍ि उसने थोड़ी दूर चुनरी से अपने गले पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के ल‍िए भ‍िजवाया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

अचानक लड़की की खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस से परिजनों ने भी कुछ नहीं बताया है. उसकी मांग पर सिंदूर भरा हुआ था. पुलिस ने उसके प्रेमी से पूछताछ की पर उसको भी घटना के कारणों का पता नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement