Advertisement

ट्रेंडिंग

आसमान से कार पर गिरी मछली, देखकर हैरान हुए लोग, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 1/6

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. इन दिनों अमेरिका के वर्जीनिया का अजीबोगरीब फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मछली को आसमान से गिरते हुए और पार्क किए गए वाहन से टकराते हुए देखा जा सकता है. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 2/6

यह वीडियो वर्जीनिया बीच पर एक घर में लगे कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो ने लोगों भ्रम में डाल दिया और लोग अपना सिर खुजला रहे हैं कि भला आसमान से मछली कैसे गिर सकती है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/6

इसको लेकर मकान मालिक, कार्लोस माल्डोनाडो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें मछली के कार से टकराने की सूचना दी थी, लेकिन शुरू में उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. जब परिवार ने घर में लगे कैमरे के फुटेज की जांच की तो उन्हें पता चला कि एक मछली वास्तव में आसमान से गिर गई है.

Advertisement
  • 4/6

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि "कार खड़ी थी और एक मछली आसमान से सीधे कार पर गिर गई. उन्होंने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि मछली बंदूक की गोली की तरह लग रही थी. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/6

उन्होंने कहा जब वो जांच करने के लिए आए तो मछली को देखा और दरवाजे पर आकर इसकी सूचना दी. हमने उनसे कहा 'हां ठीक है, एक मछली आसमान से गिर गई?" (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 6/6

हालांकि, अपने कैमरा फुटेज की समीक्षा करने पर माल्डोनाडोस ने महसूस किया कि उनके पड़ोसी सही थे. वीडियो में दिख रहा है कि मछली लॉन में खड़ी कार पर गिर गई. इस को वीडियो को YouTube पर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है साथ ही सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट कर हैरानी जताई है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement